UPTAC 2025 BTech Counselling: यूपीटीएसी बीटेक राउंड 1 काउंसलिंग चॉइस फिलिंग शुरू, सीट आवंटन रिजल्ट डेट

Saurabh Pandey | July 24, 2025 | 01:46 PM IST | 2 mins read

यूपीटीएसी 2025 में पांच काउंसलिंग राउंड और दो विशेष राउंड होंगे। यूपीटीएसी काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों को यूपीटीएसी काउंसलिंग 2025 पंजीकरण पूरा करना होगा।

यूपीटीएसी बीटेक सीट कंफर्मेशन शुल्क का भुगतान 30 जुलाई से 1 अगस्त तक किया जा सकेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीटीएसी बीटेक सीट कंफर्मेशन शुल्क का भुगतान 30 जुलाई से 1 अगस्त तक किया जा सकेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) ने बीटेक और बी.आर्क कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है। यूपीटीएसी बीटेक, बी-आर्क राउंड 1 काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग आज यानी 24 जुलाई से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 28 जुलाई तक अपनी पसंद भरकर लॉक कर सकते हैं।

यूपीटीएसी बीटेक काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन (केवल जेईई उम्मीदवारों के लिए) 30 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। सीट कंफर्मेशन शुल्क का भुगतान 30 जुलाई से 1 अगस्त तक किया जा सकेगा। ऑनलाइन विलिंगनेस (फ्लोट/फ्रीज) 1 अगस्त तक की जा सकेगी।

UPTAC 2025 BTech Counselling: राउंड 2 शेड्यूल

काउंसलिंग प्रक्रिया
काउंसलिंग तिथियां
ऑनलाइन विकल्प भरना (परिवर्तन) और लॉक करना
2 अगस्त से 3 अगस्त 2025
सीट आवंटन (केवल JEE अभ्यर्थियों के लिए)
5 अगस्त 2025
नई आवंटित सीटों के लिए सीट पुष्टि राशि का भुगतान (20000 रुपये/12000 रुपये)
5 अगस्त से 7 अगस्त 2025
ऑनलाइन विकल्प (फ्रीज़ / फ्लोट)
5 अगस्त से 7 अगस्त 2025
ऑनलाइन वापसी (विड्रॉल)
5 अगस्त से 7 अगस्त 2025

UPTAC 2025 BTech Counselling: राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग प्रक्रिया
काउंसलिंग तिथियां
ऑनलाइन विकल्प लॉक करना
8 अगस्त से 9 अगस्त 2025
सीट आवंटन (केवल JEE अभ्यर्थियों के लिए)
11 अगस्त 2025
नई आवंटित सीटों के लिए सीट पुष्टि राशि का भुगतान (20000 रुपये/12000 रुपये)
11 अगस्त से 12 अगस्त 2025
ऑनलाइन विकल्प (फ्रीज़ / फ्लोट)
11 अगस्त से 12 अगस्त 2025
ऑनलाइन वापसी (विड्रॉल)
11 अगस्त से 12 अगस्त 2025

UPTAC 2025 BTech Counselling: राउंड 4 काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग प्रक्रिया
काउंसलिंग तिथियां
सीट आवंटन (सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑटो फ्रीज़; केवल JEE अभ्यर्थियों के लिए)
13 अगस्त 2025
नई आवंटित सीटों के लिए सीट पुष्टि शुल्क का भुगतान ( 20000 रुपये/12000 रुपये)
13 अगस्त से 15 अगस्त 2025
ऑनलाइन वापसी (विड्रॉल)
13 अगस्त से 21 अगस्त 2025
फ्रीज किए गए अभ्यर्थियों की फिजिकल रिपोर्टिंग संबंधित संस्थान में (यदि रिपोर्टिंग नहीं की जाती है तो आवंटित सीट रद्द मानी जाएगी, किसी भी परिस्थिति में शुल्क वापस नहीं किया जाएगा)
13 अगस्त से 21 अगस्त 2025

Also read HPCET Counselling 2025: एचपी सीईटी बीटेक काउंसलिंग स्थगित, नया शेड्यूल जल्द होगा जारी

UPTAC 2025 BTech Counselling: राउंड 5 काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग प्रक्रिया
काउंसलिंग तिथियां
आंतरिक स्लाइडिंग के लिए ऑनलाइन स्वीकृति (केवल वे छात्र जिन्होंने संस्थान में फिजिकल रूप से रिपोर्ट किया है)
18 अगस्त से 21 अगस्त 2025
कॉलेजों में आंतरिक स्लाइडिंग के लिए सीट आवंटन (यदि सीटें खाली रहती हैं)
22 अगस्त 2025
विशेष राउंड के लिए रिक्त सीटों की जानकारी
22 अगस्त 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications