Saurabh Pandey | May 30, 2025 | 10:40 PM IST | 2 mins read
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर परीक्षा तिथि से लगभग एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने जूनियर असिस्टेंट मेन्स परीक्षा के लिए शुल्क विवरण जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में जूनियर सहायक, जूनियर क्लर्क और सहायक स्तर- III के पदों के लिए रिक्तियों को भरना है।
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक -यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट मेन्स परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए गए 2,43,981 अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 200 रुपये तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को 80 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों द्वारा कोई शुल्क देय नहीं होगा।
यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-।।। मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का परिणाम 14 मार्च 2024 को जारी किया गया था।
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर परीक्षा तिथि से लगभग एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो आईडी परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है।
मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र जारी करने के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को अलग से वेबसाइट के माध्यम से यथासमय सूचित किया जाएगा।
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट मेन्स लिखित परीक्षा 29 जून 2025 (रविवार) को आयोजित की जानी है। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
यूपीएसएसएससी ने जूनियर असिस्टेंट, जूनियर लिपिक एवं सहायक स्तर-।।। के कुल 5512 पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।