UPSSSC PET 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, जानें

Saurabh Pandey | May 14, 2025 | 10:33 AM IST | 2 mins read

UPSSSC PET 2025 उत्तर प्रदेश सरकार में ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी है, वे सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के बाद के चरणों में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।

UPSSSC PET 2025 उत्तर प्रदेश सरकार में ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा है। (आधिकारिक वेबसाइट)
UPSSSC PET 2025 उत्तर प्रदेश सरकार में ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 14 मई से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 17 जून 2025 है। जबकि आवेदन पत्र में संशोधन 24 जून तक किया जा सकेगा।

UPSSSC PET 2025: आयु सीमा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2025 में आवेदन करने के लिए ऐसे अभ्यर्थी पात्र होगें, जिन्होंने 1 जुलाई, 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 40 वर्ष से अधिक आयु न हो।

UPSSSC PET 2025: शैक्षणिक योग्यता

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 के लिए हाईस्कूल अथवा उसके समकक्ष क्वालीफिकेशन वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे सभी अभ्यर्थी, जिनके द्वारा आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि से पहले हाईस्कूल अथवा उसके समकक्ष क्वालीफिकेशन प्राप्त किया हो, वे पीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UPSSSC PET 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क
शुल्क योग
अनारक्षित (सामान्य)
160 रुपये
25 रुपये
185 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग
160 रुपये
25 रुपये
185 रुपये
अनुसूचित जाति
0.00
25 रुपये
25 रुपये
अनुसूचित जनजाति
0.00
25 रुपये
25 रुपये
दिव्यांगजन हेतु
0.00
25 रुपये
25 रुपये

UPSSSC PET 2025: पीईटी एग्जाम डेट

यूपीएसएसएससी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 की लिखित परीक्षा के कार्यक्रम के सम्बन्ध में यथासमय आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अलग से सूचित किया जाएगा।

Also read RRB NTPC Exam Date 2025: एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम डेट्स rrbapply.gov.in पर जारी, एडमिट कार्ड डेट जानें

पीईटी स्कोर की वैधता अवधि

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी में प्राप्त अंक परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तिथि से 3 वर्ष तक मान्य होंगे।

UPSSSC PET 2025 उत्तर प्रदेश सरकार में ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी है, वे सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के बाद के चरणों में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications