Abhay Pratap Singh | May 29, 2025 | 01:47 PM IST | 1 min read
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट और सहायक लेखाकर एवं लेखा परीक्षक के लिए अंतिम उत्तर कुंजी 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर मुख्य परीक्षा (Pre.AP-2023) / 03 और जूनियर एनालिस्ट (खाद्य) मुख्य परीक्षा (Pr. AP-2023) / 04 के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी फाइनल आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट और असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर फाइनल आंसर की 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। यूपीएसएसएससी प्रोविजनल आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है। यूपीएसएसएससी उत्तर कुंजी की सहायता से कैंडिडेट अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं।
आयोग की ओर से जूनियर एनालिस्ट (खाद्य) और सहायक लेखाकर एवं लेखा परीक्षक के पद पर चयन के लिए मुख्य परीक्षा 16 फरवरी, 2025 को लखनऊ में आयोजित की गई थी। आयोग फाइनल आंसर की सहायता से यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट 2025 रिजल्ट और यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट रिजल्ट 2025 तैयार करेगा।
जूनियर एनालिस्ट और सहायक लेखाकर एवं लेखा परीक्षक पदों पर भर्ती के लिए यूपीएसएसएससी रिजल्ट 2025 की घोषणा जून महीने में की जाएगी। यूपीएसएसएससी रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण नंबर और रोल नंबर जैसे लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर विश्लेषक (खाद्य) पद पर कुल 417 और सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक के पद पर कुल 1829 रिक्तियों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिस जांच सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपीएसएसएससी अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं: