UPSSSC Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी आयुर्वेदिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुल्क 25 रुपये

Abhay Pratap Singh | February 2, 2024 | 11:39 AM IST | 1 min read

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयुर्वेदिक (फार्मास्यूटिकल्स) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2024 है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2024 है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने आयुर्वेदिक के 1002 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 12 फरवरी से इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आयोग द्वारा आयुर्वेदिक के 1002 रिक्तियों में से सामान्य वर्ग के 448 पद, ओबीसी के 126 पद, एससी के 291 पद, एसटी के 37 पद व ईडब्ल्यूएस के 100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कैंडिडेट 3 मार्च 2024 तक यूपीएसएसएससी आयुर्वेदिक पदों पर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट से 25 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

आयुर्वेदिक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यूपी पेट 2023 का स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा की परीक्षा जीवविज्ञान/ मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से साथ पास की हो और फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक में उसके पास डिप्लोमा भी होना चाहिए।

यूपीएसएसएससी आयुर्वेदिक भर्ती: ऐसे आवेदन करें

नीचे दिए गए चरणों का पालन कर 12 फरवरी से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 'अप्लाई ऑनलाइन' लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • फिर आवेदन पत्र भरें और प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 5 के तहत 29,200 रुपए से लेकर 92,300 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications