UPSSSC Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी बीसीजी टेक्नीशियन के 255 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, शुल्क 25 रुपये

बीसीजी तकनीशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 14 जुलाई तक एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

बीसीजी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 7 अगस्त है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)बीसीजी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 7 अगस्त है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 9, 2024 | 08:42 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने बीसीजी टेक्नीशियन के 255 पदों पर भर्ती के लिए 8 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

बीसीजी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। बीसीजी तकनीशियन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त है।

Background wave

UPSSSC BCG Technician Bharti 2024: शैक्षणिक योग्यता

आवेदन से पहले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए:

  • साइंस स्ट्रीम के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
  • दो वर्षीय क्षय रोग टीबी कार्यक्रम प्रबंधन डिप्लोमा हो।
  • होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से हो।
  • यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 स्कोर कार्ड होना चाहिए।

Also readBihar Police Constable Exam 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का संशोधित शेड्यूल csbc.bih.nic.in पर जारी

बीसीजी तकनीशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के आवेदकों को ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा। इस भर्ती अभियान के तहत जनरल कैटेगरी के लिए 111 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 25, ओबीसी के लिए 70 पद, एससी के लिए 45 और एसटी के लिए 4 पद आरक्षित हैं।

नोटिस में कहा गया कि, लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 (PET 2023) के स्कोर के आधार पर की जाएगी। यूपीएसएसएससी बीसीजी टेक्नीशियन भर्ती 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना में देख सकते हैं।

UPSSSC BCG Technician Vacancy 2024: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आयोग की आधिकार वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध बीसीजी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • कैंडिडेट जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे गए फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications