इससे पहले, एनटीए ने 7 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर सीयूईटी यूजी आंसर की 2024 जारी किया था।
Abhay Pratap Singh | July 9, 2024 | 07:54 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आज यानी 9 जुलाई को सीयूईटी यूजी 2024 आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट शाम 5 बजे तक सीयूईटी यूजी उत्तर कुंजी 2024 के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
सीयूईटी यूजी 2024 उत्तर कुंजी के खिलाफ चुनौती दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। इससे पहले, एनटीए ने 7 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर सीयूईटी यूजी आंसर की 2024 जारी किया था।
नोटिस में कहा गया कि, सीयूईटी यूजी आंसर की 2024 में दिए गए उत्तरों से असंतुष्ट छात्रों को चुनौती दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। प्राप्त वैध आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनटीए सीयूईटी यूजी 2024 फाइनल आंसर की जारी करेगा।
समय-सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी स्थिति में उम्मीदवार आंसर की के खिलाफ चुनौती नहीं दर्ज करा सकेंगे। सीयूईटी यूजी अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर 10 जुलाई को सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा। सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 लाख से अधिक आवेदकों ने पंजीकरण कराया था।
सीयूईटी यूजी आंसर की 2024 में परीक्षा तिथि, शिफ्ट, पेपर कोड, प्रश्न आईडी, करेक्शन आईडी और रिस्पॉन्स उत्तर सहित अन्य विवरण शामिल है। सीयूईटी यूजी पेपर में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 से 29 मई तक हाईब्रिड मोड (सीबीटी व पेपर एवं पेपर) में आयोजित की गई थी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आज शाम 5 बजे तक आसानी से चुनौती दर्ज करा सकते हैं: