Bihar Police Constable Exam 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का संशोधित शेड्यूल csbc.bih.nic.in पर जारी

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए परीक्षा की तारीख तक केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि जैसे आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करना होगा।

परीक्षार्थियों को ढाई घंटे पहले यानी 9.30 बजे रिपोर्ट करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
परीक्षार्थियों को ढाई घंटे पहले यानी 9.30 बजे रिपोर्ट करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | July 5, 2024 | 09:35 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए नया और विस्तृत शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा अगस्त के महीने में अब सात की बजाय छह दिन ही चलेगी। पहले जारी शेड्यूल में कहा गया था कि 31 अगस्त को भी परीक्षा होगी, लेकिन अब जारी नए शेड्यूल में इस तारीख का जिक्र नहीं है।

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए एडमिट कार्ड केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल, पटना द्वारा जुलाई 2024 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन किया है, वे संबंधित वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए परीक्षा की तारीख तक केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि जैसे आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करना होगा।

CSBC Bihar Police Constable Exam date: परीक्षा तिथि

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को होगी। भर्ती परीक्षा सभी छह दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक-एक शिफ्ट में होगी। इस बार होम सेंटर नहीं होगा। परीक्षार्थियों को ढाई घंटे पहले यानी 9.30 बजे रिपोर्ट करना होगा।

CSBC Bihar Police Constable: परीक्षा पैटर्न

सीएसबीसी बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों को 100 सवालों के क्वेश्चन पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। हर सवाल का 1 अंक होगा यानी कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट देना होगा। जिसमें दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक आदि चरण शामिल होंगे। पीईटी (PET) के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Also read UPSSSC Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी बीसीजी तकनीशियन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 8 जुलाई से शुरू होगा आवेदन

इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल की 21,391 वैकेंसी भरी जाएंगी। आपको बता दें कि 1 अक्टूबर 2023 को बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। पेपर लीक की घटना के बाद केंद्रीय चयन पर्षद ने 1 अक्टूबर की परीक्षा को रद्द कर दिया था और इसके बाद 7 और 15 अक्टूबर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications