UPSSSC Exam 2023: यूपीएसएसएससी ऑडिटर, असिस्टेंट अकाउंटेंट परीक्षा के लिए डीवी शेड्यूल upsssc.gov.in पर जारी

यूपीएसएसएससी ने सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन कॉल लेटर जारी कर दिया है।

यूपीएसएसएससी लेखा परीक्षक 2023 दस्तावेज सत्यापन के लिए कुल 1,712 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 23, 2025 | 03:27 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ऑडिटर (लेखा परीक्षक) एवं असिस्टेंट अकाउंटेंट (सहायक लेखाकार) परीक्षा 2023 के लिए दस्तावेज सत्यापन (DV) शेड्यूल जारी कर दिया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 1 से 7 अगस्त तक दो पालियों में सुबह 10:00 बजे और दोपहर 1:30 बजे आयोजित किया जाएगा।

यूपीएसएसएससी लेखा परीक्षक एवं सहायक लेखाकार परीक्षा 2023 के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कुल 1,712 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 530 पदों को भरेगा, जिसमें लेखा परीक्षक के 529 पद और सहायक लेखाकार का 1 पद शामिल है। यूपीएसएसएससी ऑडिटर, असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 5 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 1 अगस्त, 2023 थी।

नोटिस में कहा गया कि, दस्तावेज सत्यापन UPSSSC कार्यालय, तृतीय तल, पिकअप भवन, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को शैक्षणिक प्रमाणपत्र की मूल कॉपी एवं फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज की 2 फोटो, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लेटर और मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा।

Also read UPSSSC PET 2025 Exam Date: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा तिथि upsssc.gov.in पर घोषित, 6 और 7 सितंबर को एग्जाम

UPSSSC Document Verification Letter: डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार यूपीएसएसएससी डीवी लेटर डाउनलोड कर सकते हैं:

  • यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘महत्वपूर्ण घोषणाएं’ सेक्शन पर जाएं।
  • ‘डीवी कॉल लेटर 2023- ऑडिटर/असिस्टेंट अकाउंटेंट’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • डीवी कॉल लेटर डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

UPSSSC Auditor, Assistant Accountant DV schedule: कार्यक्रम

नीचे अभ्यर्थियों की संख्या सहित तिथिवार कार्यक्रम दिया गया है:

तिथियां शिफ्ट 1 (सुबह 10 बजे से) शिफ्ट 2 (दोपह 1:30 बजे से) कुल उम्मीदवार

1 अगस्त 2025

147

147

294

2 अगस्त 2025

147

147

294

4 अगस्त 2025

147

147

294

5 अगस्त 2025

147

147

294

6 अगस्त 2025

147

147

294

7 अगस्त 2025

147

95+

242

कुल

1,712

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]