UP PGT Exam Postponed: यूपी पीजीटी परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित, अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगा एग्जाम

यूपी पीजीटी भर्ती का लक्ष्य 624 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 549 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 75 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए कुल 4163 रिक्तियों को भरना है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | June 11, 2025 | 12:58 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने अपरिहार्य कारणों से यूपी पीजीटी परीक्षा फिर से स्थगित कर दी है। मूल रूप से 18 और 19 जुलाई के लिए निर्धारित, स्नातकोत्तर शिक्षक परीक्षा (पीजीटी) अब अगस्त 2025 के अन्तिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। संशोधित यूपी पीजीटी परीक्षा तिथि आधिकारिक वेबसाइट https://www.upessc.up.gov.in/ पर अधिसूचित की जाएगी।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार - 18 और 19 जून 2025 को होने वाली पीजीटी लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। अब यह परीक्षा अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में प्रस्तावित है। परीक्षा की नई तिथि की सूचना समाचारपत्रों एवं आयोग की वेबसाइट www.upessc.up.gov.in के माध्यम से अतिशीघ्र दी जाएगी।

UP PGT Exam 2025: एडमिट कार्ड

यूपी पीजीटी भर्ती परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले हॉल टिकट जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी उम्मीदवार को पर्सनल रूप से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।ॉ

UP PGT Exam Postponed: पहले भी स्थगित हो चुकी है पीजीटी परीक्षा

यूपी पीजीटी परीक्षा पहले 11 एवं 12 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली थी। इसके बाद परीक्षा को स्थगित कर 18 एवं 19 जून को करवाए जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर से अपरिहार्य कारणों के चलते परीक्षा को स्थगित किया गया है।

Also read Bihar BEd CET Topper List 2025: बिहार बीएड सीईटी टॉपर लिस्ट जारी, 96.05 प्रतिशत विद्यार्थी सफल

UP PGT Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए कुल 4163 रिक्तियों को भरना है। इनमें से 2539 रिक्तियां टीजीटी पद के लिए और 625 पीजीटी के लिए भरी जानी हैं। जिनमें से 549 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 75 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]