Bihar BEd CET Topper List 2025: बिहार बीएड सीईटी टॉपर लिस्ट जारी, 96.05 प्रतिशत विद्यार्थी सफल

Saurabh Pandey | June 10, 2025 | 03:52 PM IST | 1 min read

बिहार बीएड सीईटी के लिए चॉइस फिलिंग विंडो 16 जून से 29 जून तक होगी, जबकि सीट आवंटन का पहला राउंड 4 जुलाई को प्रकाशित किया जाएगा

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा में शीर्ष तीन स्कोरर बिटू कुमार, स्वीटी कुमारी और अदिति कुमारी सोनी हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार बीएड सीईटी परीक्षा में शीर्ष तीन स्कोरर बिटू कुमार, स्वीटी कुमारी और अदिति कुमारी सोनी हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू), दरभंगा ने आज यानी 10 जून को बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस वर्ष करीब 1.18 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1.15 लाख ने क्वालिफाई किया है। परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 96.05 रहा है। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों में 71,329 में से 68,508 महिलाएं थीं, जबकि 47,300 में से 46,753 पुरुष थे।

Bihar BEd CET Topper List 2025: टॉपर्स लिस्ट

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा में शीर्ष तीन स्कोरर बिटू कुमार, स्वीटी कुमारी और अदिति कुमारी सोनी हैं। तीनों उम्मीदवारों ने 120 में से 108 अंक हासिल किए हैं।

उम्मीदवार का नाम
अंक
जिला
बिट्टू कुमार
108
गया
स्वीटी कुमारी
108
गया
अदिति कुमारी सोनी
108
भोजपुर
ऋषि कुमार
108
पटना
पूजा कुमारी
108
कटिहार
विकास कुमार
108
नालंदा
राजीव रंजन
108
शेखपुरा
गौरव कुमार
108
वैशाली
अजय कुमार
107
समस्तीपुर
राजेश कुमार
107
नालंदा

Bihar BEd CET Result 2025: कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक

विश्वविद्यालय ने क्वालीफाइंग अंक भी प्रकाशित किए हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 120 में से 42 है, जो 35 प्रतिशत है। एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी, महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों सहित अन्य सभी श्रेणियों के लिए क्वालीफाइंग अंक 36 है, जो 30 प्रतिशत है।

Also read Bihar BEd CET Result 2025: बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट biharcetbed-lnmu.in पर जारी, डाउनलोड करें

Bihar BEd CET 2025: काउंसलिंग प्रक्रिया

14 विश्वविद्यालयों से संबद्ध 343 प्रतिभागी कॉलेजों में लगभग 37,500 बीएड सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 16 जून से शुरू होगी। इसके अलावा, केएसडीएसयू द्वारा पेश किए जाने वाले शिक्षा शास्त्री (संस्कृत) पाठ्यक्रम में 100 सीटें उपलब्ध हैं।

बिहार बीएड सीईटी के लिए चॉइस फिलिंग विंडो 16 जून से 29 जून तक होगी, जबकि सीट आवंटन का पहला राउंड 4 जुलाई को प्रकाशित किया जाएगा

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications