UPSC CAPF 2024: यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा शुल्क का भुगतान न करने वाले 9 उम्मीदवारों का आवेदन रद्द

Saurabh Pandey | June 1, 2024 | 03:48 PM IST | 1 min read

सभी उम्मीदवार आवेदन अस्वीकृति के खिलाफ सहायक दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट या हाथ से प्रदीप टोप्पो, अवर सचिव (सीएपीएफ), यूपीएससी को अपील कर सकते हैं।

यूपीएससी ने सीएपीएफ के लिए 9 उम्मीदवारों का आवेदन रद्द कर दिया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी ने सीएपीएफ के लिए 9 उम्मीदवारों का आवेदन रद्द कर दिया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने परीक्षा शुल्क का भुगतान न करने के कारण नौ आवेदकों के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा 2024 के आवेदन पत्र को खारिज कर दिया है। आयोग ने ऐसे उम्मीदवारों से अपने आवेदन पत्र की अस्वीकृति के खिलाफ 6 जून तक अपील करने के लिए कहा है।

आयोग के अनुसार, बैंक अधिकारियों को सीएपीएफ (एसी) 2024 परीक्षा के लिए नौ उम्मीदवारों से 200 रुपये की प्राप्ति के संबंध में कोई कंर्फर्मेशन नहीं मिली है। सभी 9 उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।

यूपीएससी ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की गई परीक्षा के लिए आयोग के नोटिस संख्या 9/2024-सीपीएफ दिनांक 24 अप्रैल में निहित प्रावधानों के अनुसार परीक्षा के लिए इन सभी आवेदकों के आवेदन आयोग द्वारा खारिज कर दिए गए हैं। इस संबंध में सभी आवेदकों को जल्द ही ई-मेल भी भेजा जाएगा।

यूपीएससी सीएपीएफ लिखित परीक्षा 4 अगस्त 2024 को होगी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा प्रतिवर्ष संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में सहायक कमांडेंट के पदों के लिए है। इसके तहत कुल 506 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications