बिहार बी.एड. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 ऑफलाइन मोड में 2 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे।
Saurabh Pandey | June 1, 2024 | 02:44 PM IST
नई दिल्ली : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी-बीएड) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 मई को समाप्त हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने बिहार बीएड सीईटी के लिए आवेदन किया है, वे आज यानी 1 जून से अपने आवेदन पत्र में वांछित सुधार कर सकते हैं। बिहार बीएड सीईटी आवेदन फॉर्म सुधार की प्रक्रिया 4 जून 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर चलेगी।
बिहार बीएड सीईटी पंजीकरण फॉर्म विलंब शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि 4 जून तक है। इसके साथ ही उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान भी 4 जून तक कर सकते हैं।
बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 25 जून को आयोजित किया जाएगा, जबकि एडमिट कार्ड 17 जून 2024 को आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जारी किया जाएगा।
बिहार बी.एड. सीईटी 2024 ऑफलाइन मोड में 2 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न का वेटेज 1 अंक होगा और गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।