UGC NET June 2024: यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी; 18 जून को एग्जाम

Santosh Kumar | June 1, 2024 | 08:20 AM IST | 2 mins read

एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा 83 विषयों के लिए ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की जाएगी।

यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग - राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) जून 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरा है, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in के माध्यम से यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। एनटीए 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।

जारी अधिसूचना के अनुसार, यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा 83 विषयों के लिए ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की जाएगी। इसमें (i) 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति', (ii) 'सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश' और (iii) यूजीसी-नेट के लिए 'केवल पीएचडी में प्रवेश' शामिल है।

एनटीए द्वारा 42 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि 41 विषयों की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

Also readUGC Caste-based Discrimination 2024: यूजीसी ने जाति आधारित भेदभाव रोकने के लिए दिशा-निर्देश किए जारी

UGC NET June 2024 Schedule: यूजीसी नेट जून 2024 शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में यूजीसी नेट जून 2024 कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं-

शिफ्ट 1

शिफ्ट 2

दर्शन

अर्थशास्त्र

इतिहास

राजनीति विज्ञान

व्यापार

मनोविज्ञान

सामाजिक कार्य

समाज शास्त्र

लोक प्रशासन

मनुष्य जाति का विज्ञान

संगीत

शिक्षा

हिंदी

रक्षा एवं सामरिक अध्ययन

कन्नडा

गृह विज्ञान

ओरिया

जनसंख्या अध्ययन

पंजाबी

प्रबंध

संस्कृत

मैथिली

तामिल

बंगाली

अरबी

मलयालम

भाषा विज्ञान

तेलुगू

नेपाली

उर्दू

मराठी

अंग्रेज़ी

फ्रेंच

चीनी

स्पैनिश

डोगरी

रूसी

मणिपुरी

राजस्थानी

असमिया

जर्मन

गुजराती

जापानी

फ़ारसी

प्रौढ़ शिक्षा

श्रम कल्याण

व्यायाम शिक्षा

पुस्तकालय और सूचना विज्ञान

अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन

जनसंचार और पत्रकारिता

भारतीय संस्कृति

संग्रहालय विज्ञान और संरक्षण

कानून

पुरातत्त्व

बौद्ध - जैन - गांधीवादी और शांति अध्ययन

जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा - साहित्य

धर्मों का तुलनात्मक अध्ययन

लोक साहित्य

नृत्य, नाटक, प्रदर्शन कला

संस्कृत पारंपरिक

अपराध

फोरेंसिक विज्ञान

तुलनात्मक साहित्य

पाली

महिला अध्ययन

कश्मीरी

दृश्य कला

इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान

भूगोल

अंतर्राष्ट्रीय राजनीति सहित

सामाजिक अध्ययन और सामुदायिक स्वास्थ्य

प्राकृत

कोंकणी

मानव अधिकार और कर्तव्य

कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग

बोडो

पर्यावरण विज्ञान

योग

पर्यटन प्रशासन और प्रबंधन

हिन्दू अध्ययन

संथाली

भारतीय ज्ञान प्रणालियाँ

सिंधी


जारी नोटिस के अनुसार, यूजीसी-नेट जून 2024 का विषयवार कार्यक्रम अनुलग्नक-I में उपलब्ध है। परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना के बारे में अधिसूचना परीक्षा से 10 दिन पहले एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर प्रदर्शित की जाएगी।

उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.ac.in देखने की भी सलाह दी जाती है। यूजीसी-नेट जून 2024 से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications