UPSC Main Exam 2024: यूपीएससी मेन्स परीक्षा आज से शुरू, जानें शेड्यूल, एडमिट कार्ड; टाइमिंग

यूपीएससी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा टाइम टेबल में सभी 9 पेपरों की तारीख, दिन और शिफ्ट शामिल हैं। यूपीएससी मेन्स समय सारिणी के अनुसार, परीक्षा 5 दिनों के अंतराल सहित 2 सप्ताह तक चलेगी।

यूपीएससी मेन्स परीक्षा की तारीखें आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दी गई हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी मेन्स परीक्षा की तारीखें आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दी गई हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | September 20, 2024 | 11:02 AM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा मेन्स (सीएसई) आज यानी 20 सितंबर से शुरू हो चुकी है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आयोग ने इससे पहले मुख्य परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड भी जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC Main Exam 2024: परीक्षा तिथि

यूपीएससी सिविलि सेवा मेन्स परीक्षा 20 सितंबर से 29 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।

UPSC Main Exam 2024: परीक्षा शेड्यूल

तारीख

पहली पाली (सुबह 9 बजे से 12 बजे तक)

दूसरी पाली (दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक)

20 सितंबर 2024

पेपर 1 निबंध

-

21 सितंबर 2024

पेपर 2 सामान्य अध्ययन 1

पेपर 3- सामान्य अध्ययन 2

22 सितंबर 2024

पेपर 4- सामान्य अध्ययन 3

पेपर 5 - सामान्य अध्ययन 4

28 सितंबर 2024

असमिया/बंगाली/बोडो/डोगरी/

गुजराती/हिन्दी/कन्नड़/कश्मीरी/

कोंकणी / मैथिली / मलयालम /

मणिपुरी/मराठी/नेपाली/उड़िया/

पंजाबी/संस्कृत/संथाली

(देवनागरी/ओलचिकी लिपि)/सिंधी

(देवनागरी/अरबी लिपि)/तमिल/

तेलुगु/उर्दू



29 सितंबर 2024

पेपर-VI

वैकल्पिक विषय-पेपर-1

{कृषि/पशुपालन एवं

पशु चिकित्सा विज्ञान / मानव विज्ञान /

वनस्पति विज्ञान / रसायन विज्ञान / सिविल इंजीनियरिंग /

वाणिज्य एवं लेखा/अर्थशास्त्र/

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / भूगोल /

भूविज्ञान/इतिहास/कानून/प्रबंधन

/गणित/मैकेनिकल इंजीनियरिंग

/चिकित्सा विज्ञान/दर्शनशास्त्र/भौतिकी

/ राजनीति विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय

संबंध/मनोविज्ञान/सार्वजनिक

प्रशासन/समाजशास्त्र/सांख्यिकी/

प्राणीशास्त्र/साहित्य में से किसी एक का

निम्नलिखित भाषाएं-

असमिया/बंगाली/बोडो/डोगरी/

गुजराती/हिन्दी/कन्नड़/कश्मीरी/

कोंकणी / मैथिली / मलयालम /

मणिपुरी/मराठी/नेपाली/उड़िया/

पंजाबी/संस्कृत/संथाली/सिंधी/

तमिल / तेलुगु / उर्दू / अंग्रेजी}


पेपर-VII वैकल्पिक विषय-पेपर-2

{कृषि/पशुपालन एवं

पशु चिकित्सा विज्ञान / मानव विज्ञान /

वनस्पति विज्ञान / रसायन विज्ञान / सिविल इंजीनियरिंग /

वाणिज्य एवं लेखा/अर्थशास्त्र/

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / भूगोल /

भूविज्ञान/इतिहास/कानून/प्रबंधन

/गणित/मैकेनिकल इंजीनियरिंग

/चिकित्सा विज्ञान/दर्शनशास्त्र/भौतिकी

/ राजनीति विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय

संबंध/मनोविज्ञान/सार्वजनिक

प्रशासन/समाजशास्त्र/सांख्यिकी/

प्राणीशास्त्र/साहित्य में से किसी एक का

निम्नलिखित भाषाएं-

असमिया/बंगाली/बोडो/डोगरी/

गुजराती/हिन्दी/कन्नड़/कश्मीरी/

कोंकणी / मैथिली / मलयालम /

मणिपुरी/मराठी/नेपाली/उड़िया/

पंजाबी/संस्कृत/संथाली/सिंधी/

तमिल / तेलुगु / उर्दू / अंग्रेजी}


परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित वस्तुएं

  • मोबाइल फोन
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
  • प्रोग्राम योग्य उपकरण
  • पेन ड्राइव, कैलकुलेटर
  • स्मार्ट घड़ियां
  • कैमरा
  • ब्लूटूथ डिवाइस
  • कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट

Also read UPSC ESE Recruitment 2025: यूपीएससी ईएसई भर्ती पंजीकरण upsc.gov.in पर शुरू, 8 अक्टूबर लास्ट डेट

UPSC Main CSE Exam 2024: परीक्षा गाइडलाइंस

यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना ई-एडमिट कार्ड , पेन, पेंसिल, फोटो आईडी प्रूफ और अपनी फोटोज आदि परीक्षा केंद्र पर ले जाने की अनुमति होगी। इसके साथी हा उम्मीदवारों को समय से परीक्षा केंद्र पर भी पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। जो अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के बाद आएंगे, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस वर्ष यूपीएससी ने सीएसई के लिए कुल 1,056 रिक्तियों की घोषणा की है। इसके साथ ही भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) परीक्षा के लिए 150 रिक्तियां भी जारी की हैं। इस वर्ष रिक्तियों की संख्या पिछले साल की तुलना मे थोड़ी कम हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications