UPSC ESE Recruitment 2025: यूपीएससी ईएसई भर्ती पंजीकरण upsc.gov.in पर शुरू, 8 अक्टूबर लास्ट डेट

Saurabh Pandey | September 18, 2024 | 04:53 PM IST | 1 min read

यूपीएससी ईएसई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार द्वारा अपलोड की गई तस्वीर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से 10 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। फोटो पर उम्मीदवार का नाम और फोटो खींचने की तारीख स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए।

यूपीएससी ईएसई भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न पदों के लिए 232 रिक्तियों को भरना है। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी ईएसई भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न पदों के लिए 232 रिक्तियों को भरना है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यूपीएससी ईएसई भर्ती परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर, 2024 है।

यूपीएससी ईएसई भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न पदों के लिए 232 रिक्तियों को भरना है।

UPSC ESE Recruitment 2025: आयु सीमा

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2025 के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष है। आयु सीमा की गणना के लिए कटऑफ तिथि 1 जनवरी 2025 है। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

UPSC ESE Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

यूपीएससी ईएसई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

UPSC ESE Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (बी.टेक/बी.ई.) होनी चाहिए। ये डिग्री निम्नलिखित इंजीनियरिंग विषयों में से किसी में होनी चाहिए।

  • सिविल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग

Also read RPSC RAS Exam 2024: आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी को होगी, rpsc.rajasthan.gov.in पर सिलेबस जारी

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications