CAT Exam 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए iimcat.ac.in पर पंजीकरण की आखिरी तिथि आज, परीक्षा 24 नवंबर को

कैट 2024 परीक्षा में तीन सेक्शन वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) से प्रश्न शामिल होंगे।

कैट 2024 पंजीकरण विंडो आज शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
कैट 2024 पंजीकरण विंडो आज शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | September 20, 2024 | 08:10 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (IIM Calcutta) की ओर से आज यानी 20 सितंबर को शाम 5 बजे कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 (CAT 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर कैट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं।

कैट 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आईआईएम कलकत्ता द्वारा सुधार विंडो खोली जाएगी। आवश्यकता होने पर उम्मीदवार इस दौरान अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे। इससे पहले, CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 सितंबर थी, जिसे बाद में बढ़ा दी गई।

कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 परीक्षा 24 सितंबर को देश भर के करीब 170 शहरों में आयोजित की जाएगी। नोटिस में कहा गया कि उम्मीदवार कैट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के समय अपने पसंदीदा परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं। कैट का आयोजन विभिन्न मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है।

Also readCAT 2024: फर्जी वेबसाइट को लेकर कैट की चेतावनी, आधिकारिक लिंक पर आवेदन का दिया निर्देश

CAT 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी जैसे एसटी, एससी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हो।

किसी अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री नहीं है, तो उसके पास कम से कम सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए, फेलो ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज ऑफ इंडिया (एफआईएआई) में आवश्यक प्रतिशत के साथ व्यावसायिक डिग्री होनी चाहिए। CAT परीक्षा की अवधि 120 मिनट है।

Common Admission Test (CAT) 2024: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके CAT 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैंः

  • आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘नए अभ्यर्थी पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट पंजीकरण करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
  • क्रेडेंशियल्स की सहायता से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications