Santosh Kumar | May 29, 2025 | 09:55 AM IST | 2 mins read
28 मई को जारी होने वाले सीडीएस 2 और एनडीए/एनए 2 2025 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन यूपीएससी के नए पोर्टल से स्वीकार किए जाएंगे।
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए एक नया आवेदन पोर्टल लॉन्च किया है। यूपीएससी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सभी आवेदकों को नई आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in का उपयोग करके आवेदन भरना और अपने दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है। इसमें कहा गया है कि पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) मॉड्यूल अब से लागू नहीं होगा।
यूपीएससी का नया पोर्टल उम्मीदवारों का समय बचाएगा और उन्हें अंतिम समय की भीड़ से मुक्ति दिलाएगा। इसके होमपेज पर आसान निर्देश दिए गए हैं और आवेदन भरने तथा दस्तावेज अपलोड करने के लिए सभी मॉड्यूल उपलब्ध हैं।
बयान में कहा गया है, "आवेदकों को आईडी और अन्य विवरणों के आसान, सहज और निर्बाध सत्यापन और प्रमाणीकरण के लिए सार्वभौमिक आवेदन में अपने आधार कार्ड का उपयोग आईडी दस्तावेज के रूप में करने की दृढ़ता से सलाह दी जाती है।
यह पोर्टल सभी परीक्षाओं के लिए एक स्थायी रिकॉर्ड के रूप में कार्य करेगा। जारी अधिसूचना के अनुसार 28 मई को जारी होने वाले सीडीएस 2 और एनडीए/एनए 2 2025 के लिए आवेदन अब इसी नए पोर्टल से स्वीकार किए जाएंगे।
नए आवेदन पोर्टल में चार हिस्से हैं, जो होमपेज पर अलग-अलग कार्ड के रूप में दिखते हैं। इनमें से तीन हिस्से—खाता बनाना, यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन और सामान्य आवेदन फॉर्म—सभी परीक्षाओं के लिए एक जैसे हैं।
चौथा हिस्सा ‘परीक्षा’ से जुड़ा है, जिसमें परीक्षा की सूचना, आवेदन और उसकी स्थिति शामिल है। यूपीएससी ने कहा है कि इस भाग में उम्मीदवारों को केवल उसी समय जानकारी भरनी है जब कोई परीक्षा नोटिफाई की जाती है।
इस प्रणाली से अभ्यर्थी किसी भी समय प्रथम तीन भाग भरकर किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। वे आवश्यकता पड़ने पर जानकारी अपडेट कर सकेंगे, जिससे समय की बचत होगी और अंतिम समय की भागदौड़ से राहत मिलेगी।
यूपीएससी हर साल कई बड़ी परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें आईएएस, आईएफएस, आईपीएस जैसी सिविल सेवा परीक्षाएं शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार के ग्रुप 'ए' और 'बी' पदों के लिए भी परीक्षाएं और साक्षात्कार होते हैं।