UPSC CMSE 2024 Registration: यूपीएससी सीएमएसई पंजीकरण upsc.gov.in पर शुरू, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

यूपीएससी सीएमएसई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

यूपीएससी सीएमएसई पंजीकरण 2024 10 अप्रैल से शुरू हो गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी सीएमएसई पंजीकरण 2024 10 अप्रैल से शुरू हो गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 10, 2024 | 01:28 PM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएमएसई 2024) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन फॉर्म भरते समय अपनी जानकारी शैक्षणिक दस्तावेज के आधार पर ही भरें। आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी चेक करने के बाद ही भरें, जिससे कि मोबाइल और ईमेल पर भर्ती से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो सके।

UPSC CMS 2024 Registration Fees आवेदन शुल्क

यूपीएससी सीएमएस भर्ती परीक्षा 2024 आवेदन शुल्क पुरुषों के लिए 200 रुपये है और महिलाओं और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

UPSC CMS 2024 Syllabus परीक्षा पैटर्न

यूपीएससी सीएमएस भर्ती परीक्षा 600 अंकों की होगी। इसमें 250-250 अंकों के दो लिखित पेपर होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को 2: 30 मिनट का समय एक पेपर के लिए दिया जाएगा। यूपीएससी सीएमएसई के दोनों पेपर एमबीबीएस लेवल का होगा। उम्मीदवार लिखित परीक्षा के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हर गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए 100 अंक का इंटरव्यू/ पर्सनैलिटी टेस्ट का पेपर होगा।

यूपीएससी सीएमएस भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट अगस्त/सितंबर 2024 के महीने में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने सभी सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेज तैयार रखें।

Also read Jharkhand HC Recruitment 2024: झारखंड हाईकोर्ट क्लर्क-असिस्टेंट भर्ती jharkhandhighcourt.nic.in पर शुरू

UPSC CMS 2024 Registration Apply Online आवेदन का तरीका

  • यूपीएससी सीएमएस एप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर लॉग इन करें।
  • यूपीएसएम सीएमएस 2024 के आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी डिटेल भरें और एक परीक्षा केंद्र चुनें।
  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक चेक करें और सबमिट करें।
  • यूपीएससी सीएमएस 2024 आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications