UPSC CDS 2 2025 Question Paper: यूपीएससी सीडीएस 2 प्रश्न पत्र upsc.gov.in पर जारी, अंकन योजना जानें

Abhay Pratap Singh | September 16, 2025 | 02:13 PM IST | 2 mins read

यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2025 का क्वेश्चन पेपर अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्रारंभिक गणित विषय के लिए जारी किया गया है।

यूपीएससी सीडीएस 2 2025 परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएससी सीडीएस 2 2025 परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस 2 परीक्षा 2025 (CDS 2 Exam 2025) के लिए सभी विषयों के प्रश्नपत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सीडीएस 2 2025 क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2025 का प्रश्न पत्र अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्रारंभिक गणित के लिए पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसे डाउनलोड करने के लिए किसी भी क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी। यूपीएससी सीडीएस 2 एग्जाम 2025 14 सितंबर को तीन पालियों में दो-दो घंटे की अवधि में आयोजित की गई थी।

यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा का प्रत्येक पेपर कुल 100 अंकों का था। अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के प्रश्नपत्रों में 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे, जबकि प्रारंभिक गणित के केवल 100 प्रश्न थे। यूपीएससी सीडीएस 2 2025 लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यूपीएससी सीडीएस 2 2025 परीक्षा के माध्यम से कुल 453 पदों को भरा जाएगा।

Also readUPSC Recruitment 2025: यूपीएससी में मेडिकल ऑफिसर सहित 213 पदों पर भर्ती, upsconline.gov.in से करें आवेदन

UPSC CDS 2 Marking Scheme 2025: अंकन योजना

यूपीएससी सीडीएस 2 मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निर्धारित अंकों का एक-तिहाई (1/3) अंक काटा जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक उत्तर देता है, तो उसे गलत उत्तर माना जाएगा। उम्मीदवार द्वारा यदि किसी प्रश्न का कोई उत्तर नहीं दिया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर यूपीएससी की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

CDS 2 Question Paper 2025: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीडीएस 2 प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘एग्जामिनेशन’ के भीतर ‘एक्टिव एग्जामिनेशन’ पर क्लिक करें।
  • अब, कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम 2, 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, पेज स्क्रॉल करें और सीडीएस 2 क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications