JPSC JET 2025 Exam: झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, लास्ट डेट 6 अक्टूबर, जानें एग्जाम पैटर्न

Santosh Kumar | September 16, 2025 | 08:15 AM IST | 2 mins read

आवेदन करने के बाद 8 से 10 अक्टूबर तक करेक्शन विंडो उपलब्ध रहेगी, जिसमें उम्मीदवार अपने फॉर्म में किसी भी त्रुटि को सुधार सकेंगे।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से जेपीएससी जेईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से जेपीएससी जेईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (जेईटी) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। इस संबंध में अधिसूचना 9 सितंबर 2025 को जारी की गई। आवेदन लिंक सक्रिय होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से जेपीएससी जेईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे। जेपीएससी जेईटी 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। आवेदन करने के बाद 8 से 10 अक्टूबर तक करेक्शन विंडो उपलब्ध रहेगी, जिसमें उम्मीदवार अपने फॉर्म में किसी भी त्रुटि को सुधार सकेंगे।

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जेपीएससी जेईटी 2025 आवेदन शुल्क 575 रुपये है। बीसी-1/बीसी-2 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 300 रुपये है। एससी, एसटी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये है।

JPSC JET 2025 Exam: जेपीएससी जेट एग्जाम पैटर्न

जेपीएससी जेईटी 2025 परीक्षा केवल ओएमआर शीट (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की जाएगी। इसमें दो पेपर होंगे और दोनों ही वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रश्न होंगे। दोनों पेपर लगातार होंगे, उनके बीच कोई अंतराल नहीं होगा।

पेपर 1 में 50 प्रश्न होंगे, जिनके कुल अंक 100 होंगे। यह पेपर उम्मीदवार की टीचिंग और रिसर्च क्षमता को परखने के लिए होगा। इसमें रीजनिंग एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डाइवर्जेंट थिंकिंग और सामान्य जागरूकता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

पेपर 2 में 100 प्रश्न होंगे और कुल 200 अंक होंगे। इसमें वही विषय शामिल होंगे जो उम्मीदवार ने चुने हैं। इस पेपर में उम्मीदवार के विषय ज्ञान का टेस्ट किया जाएगा। दोनों पेपरों के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

Also readJPSC JET 2025: झारखंड पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 16 सितंबर से शुरू होगा पंजीकरण, पात्रता जानें

JPSC JET 2025 Registration: जेपीएससी जेईटी मार्किंग स्कीम

जेपीएससी जेईटी के लिए प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 2 अंक मिलेंगे। गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। यदि कोई प्रश्न अनुत्तरित रह जाता है, तो उसके लिए भी कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनना होगा। यदि कोई प्रश्न अस्पष्ट है या उसके एक से अधिक सही उत्तर हैं, तो केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को अंक मिलेंगे जिन्होंने प्रश्न का उत्तर दिया है और सही विकल्पों में से एक का चयन किया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications