Bihar News: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Santosh Kumar | September 16, 2025 | 07:24 AM IST | 1 min read

प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में डाक बंगला चौराहे पर जमा हो गए और वाहनों की आवाजाही रोक दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए।

बिहार में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर पटना में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। (इमेज-एक्स/@Meajay123)
बिहार में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर पटना में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। (इमेज-एक्स/@Meajay123)

पटना: बिहार में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर 15 सितंबर को पटना में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारी पटना में डाक बंगला चौराहे पर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल रिक्तियों और परीक्षा तिथि की घोषणा की मांग कर रहे थे।

प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में डाक बंगला चौराहे पर जमा हो गए और वाहनों की आवाजाही रोक दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए और कोतवाली थाने के पास पहुंच गए, जो एक प्रतिबंधित क्षेत्र है।

Also readUP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस भर्ती के लिए कुल 15,75,760 आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा?

पुलिस ने अभ्यर्थियों से मौके से हटने का अनुरोध किया था क्योंकि उनके प्रदर्शन के कारण यातायात जाम हो गया था। जब उन्होंने पुलिस की अपील नहीं मानी, तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

दूसरी ओर उम्मीदवारों ने दावा किया कि लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग और केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल के अभ्यर्थियों ने परीक्षा में पारदर्शिता सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications