Santosh Kumar | September 15, 2025 | 09:36 PM IST | 1 min read
बोर्ड ने शुल्क भुगतान में आने वाली तकनीकी कठिनाइयों का भी समाधान किया, जिसके फलस्वरूप 3499 अभ्यर्थियों ने शुल्क का भुगतान कर सफलतापूर्वक आवेदन प्रक्रिया पूरी की।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) एवं समकक्ष पदों के लिए 15.7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से 11 सितंबर तक जारी रही। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 12 सितंबर सुबह 6 बजे से 15 सितंबर सुबह 6 बजे तक आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर दिया गया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शुल्क भुगतान में आने वाली तकनीकी कठिनाइयों का भी समाधान किया, जिसके फलस्वरूप 3499 अभ्यर्थियों ने शुल्क का भुगतान कर सफलतापूर्वक आवेदन प्रक्रिया पूरी की।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार, 11 सितंबर 2025 तक कुल 15,72,261 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं, संशोधन और शुल्क भुगतान के बाद 15 सितंबर 2025 तक कुल 15,75,760 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।
लिखित परीक्षा की तिथि की सूचना परीक्षा से 4 सप्ताह पहले अभ्यर्थियों को दे दी जाएगी। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकेंगे। इसके बाद यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर किए जाएंगे।
यूपी पुलिस भर्ती के लिए कुल 4,543 रिक्तियां जारी की गई हैं, जिसमें सब-इंस्पेक्टर के लिए 4,242 पद, पीएसी प्लाटून कमांडर के लिए 135 पद, विशेष सुरक्षा बल के लिए 60 पद और महिला बटालियन सब-इंस्पेक्टर के लिए 106 पद शामिल हैं।
इस भर्ती के तहत राज्य शिक्षा विभाग में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सहायक अध्यापक (एलटी) के 128 पद भरे जाएंगे। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Santosh Kumar