UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड में असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती, 17 सितंबर से करें आवेदन, जानें प्रोसेस

Santosh Kumar | September 15, 2025 | 04:03 PM IST | 1 min read

भर्ती में गढ़वाल मंडल के लिए 74 और कुमाऊं मंडल के लिए 54 पद निर्धारित किए गए हैं। इन पदों के लिए वेतन ₹44,900 से ₹1,42,400 तक होगा।

यूकेएसएसएससी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2025 से जुड़ी डिटेल्स इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूकेएसएसएससी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2025 से जुड़ी डिटेल्स इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने विशेष शिक्षा शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत राज्य शिक्षा विभाग में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सहायक अध्यापक (एलटी) के 128 पद भरे जाएंगे। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यूकेएसएसएससी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2025 से जुड़ी डिटेल्स इस लेख में आगे दी गई है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन सुधार विंडो 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक सक्रिय रहेगी, ताकि उम्मीदवार अपनी जानकारी में आवश्यक परिवर्तन कर सकें। लिखित परीक्षा संभवतः 18 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

UKSSSC Recruitment 2025: पात्रता, आयु सीमा

भर्ती में गढ़वाल मंडल के लिए 74 और कुमाऊं मंडल के लिए 54 पद निर्धारित किए गए हैं। इन पदों के लिए वेतन ₹44,900 से ₹1,42,400 तक होगा। पात्रता के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसमें आरक्षण के अनुसार छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता में स्नातक डिग्री के साथ-साथ बीएड या विशेष शिक्षा में डिप्लोमा अनिवार्य है। इसके अलावा, यूटीईटी या सीटीईटी जैसी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

Also readUKSSSC Admit Card 2025: यूकेएसएसएससी पटवारी, वीडीओ व अन्य भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम डेट जानें

UKSSSC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क, पासिंग मार्क्स

आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग वर्ग के लिए 150 रुपये है। भुगतान केवल क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

इन पदों के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) लिखित परीक्षा होगी। उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 45% अंक, जबकि एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 35% अंक प्राप्त करने होंगे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications