Abhay Pratap Singh | September 15, 2025 | 07:30 AM IST | 2 mins read
एमपी पुलिस कांस्टेबल 2025 भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPBSE) की ओर से 15 सितंबर से एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत 7,500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 29 सिंतबर तक आवेदन कर सकते हैं।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्नपत्र 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्नपत्र 250 रुपए का शुल्क देना होगा। सभी अभ्यर्थियों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क के रूप में 60 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित हैं:
एमपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 30 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक है, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा।
अधिसूचना के अनुसार, प्रथम सत्र की रिपोर्टिंग का समय सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक और दूसरे सत्र की रिपोर्टिंग का समय दोपहर 12:30 बजे से सुबह 1:30 बजे तक है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार एमपीबीएसई की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
मूल रूप से निर्धारित तिथियों को आगे बढ़ा दिया गया है, जिसके तहत उम्मीदवार अब 15 सितंबर 2025 दोपहर 2 बजे तक सिक्योरिटी फीस और काउंसलिंग शुल्क जमा कर सकेंगे। दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि भी 15 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक बढ़ा दी गई है।
Santosh Kumar