MP Police Recruitment 2025: एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 7500 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, लास्ट डेट 29 सितंबर

Abhay Pratap Singh | September 15, 2025 | 07:30 AM IST | 2 mins read

एमपी पुलिस कांस्टेबल 2025 भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा 30 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा 30 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPBSE) की ओर से 15 सितंबर से एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत 7,500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 29 सिंतबर तक आवेदन कर सकते हैं।

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्नपत्र 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्नपत्र 250 रुपए का शुल्क देना होगा। सभी अभ्यर्थियों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क के रूप में 60 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

MP Police Constable Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित हैं:

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 15 सितंबर, 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 29 सितंबर, 2025
  • आवेदन सुधार विंडो 15 सितंबर, 2025 को खुलेगी
  • आवेदन सुधार विंडो बंद होने की तिथि: 4 अक्टूबर, 2025

Also readRPF SI Zone Allotment List 2025: आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जोन आवंटन सूची rrbcdg.gov.in पर जारी, मेडिकल टेस्ट डेट

एमपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 30 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक है, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा।

अधिसूचना के अनुसार, प्रथम सत्र की रिपोर्टिंग का समय सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक और दूसरे सत्र की रिपोर्टिंग का समय दोपहर 12:30 बजे से सुबह 1:30 बजे तक है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार एमपीबीएसई की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

MP Police Vacancy 2025: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें, फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications