‘पत्रकारिता और न्यूजरूम में काम करने से यूपीएससी का सपना साकार हुआ’ - 51वां रैंक हासिल करने वाली रुचिका झा
रुचिका झा जेएमआई की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) के 32 उम्मीदवारों में से हैं, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की है।
Press Trust of India | April 25, 2025 | 03:23 PM IST
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में 51वां रैंक हासिल करने वाली रुचिका झा ने बताया कि पत्रकारिता की पृष्ठभूमि और न्यूजरूम में काम करने से उन्हें परीक्षा पास करने में मदद मिली। अपने पांचवें प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली झा एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी हैं। उन्होंने कहा कि पीटीआई न्यूजरूम में काम करने के दौरान ही उन्हें देश की सेवा करने का जुनून चढ़ा। पत्रकारिता की नौकरी और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाना एक कठिन काम था, लेकिन झा ने खाली समय और सप्ताहांत में पढ़ाई करके यह संतुलन कायम किया।
यूपीएससी यात्रा 2020 में शुरू हुई -
पीटीआई से खास बातचीत में झा ने कहा, “मेरी यूपीएससी यात्रा 2020 में शुरू हुई, जब मैं प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रही थी। मैंने भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया और फिर मीडिया इंडस्ट्री में काम करने लगी। पीटीआई में काम करते हुए मैंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की।”
उन्होंने कहा, “देश की सेवा करने और जमीनी स्तर पर काम करने के विचार ने मुझे प्रेरित किया। अपनी नौकरी और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था, लेकिन मैंने खाली समय और सप्ताहांत का अच्छा इस्तेमाल किया।” झा ने कहा कि पत्रकारिता की पृष्ठभूमि ने परीक्षा की तैयारी में उनकी मदद की और समाचारों की दुनिया में रहने की वजह से ‘करंट अफेयर्स’ पर उनकी पकड़ बढ़ी।
पीटीआई ने पूरी यात्रा में दिया साथ-
रुचिका झा ने कहा, “हर दिन, मुझे समाचारों को पढ़ना, संपादित करना और प्रकाशित करना पड़ता था, जिससे करंट अफेयर्स और कई महत्वपूर्ण विषयों की मेरी समझ में सुधार हुआ। इसने गहराई से पढ़ने और सोचने की आदत विकसित करने में भी मेरी मदद की। पीटीआई ने पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया, खासकर जब मैंने पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए छुट्टी मांगी।”
पांचवां प्रयास और दूसरा साक्षात्कार-
उन्होंने कहा, “मैं नवंबर 2018 से अप्रैल 2022 तक पीटीआई में काम करने के दौरान सभी आवश्यक सहयोग देने के लिए अपने तत्कालीन सहकर्मियों की आभारी हूं। यह मेरा पांचवां प्रयास और दूसरा साक्षात्कार था। इस यात्रा में उतार-चढ़ाव आए, लेकिन कड़ी मेहनत, धैर्य और अपने परिवार, दोस्तों और पूर्व सहकर्मियों के समर्थन से, मैंने आखिरकार 2025 में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।”
दिल्ली में जन्मीं और पली-बढ़ी झा का परिवार बिहार से है। उन्होंने कहा, “मेरे पिता रसायन विज्ञान के शिक्षक हैं और उन्होंने हमेशा अपने अनुशासन व समर्पण से मुझे प्रेरित किया है, जबकि मेरी मां एक गृहिणी हैं जो इस पूरी यात्रा में मेरा सबसे बड़ा भावनात्मक सहारा रही हैं। मेरे परिवार की सरल व मेहनती पृष्ठभूमि ने मुझे हमेशा अपने लक्ष्यों की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया है।”
जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी-
झा जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) के 32 उम्मीदवारों में से हैं, जिन्होंने देश की सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की है। आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार - में आयोजित की जाती है।
प्रारंभिक परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें 9,92,599 लोगों ने आवेदन किया था और 5,83,213 उपस्थित हुए थे। सितंबर में आयोजित मुख्य परीक्षा के लिए कुल 14,627 उम्मीदवारों का चयन हुआ, और 2,845 साक्षात्कार चरण में पहुंचे, जो 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया था। इस वर्ष, यूपीएससी ने विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए 1,009 उम्मीदवारों - 725 पुरुष और 284 महिलाओं का चयन किया है।
अगली खबर
]UP Board 12th Topper 2025: यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जारी, 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी है।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें