UPPSC Staff Nurse Result 2025: यूपीपीएससी स्टाफ नर्स रिजल्ट dgme.up.gov.in पर जारी; 2,719 कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट

Abhay Pratap Singh | August 8, 2025 | 02:29 PM IST | 2 mins read

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, इसमें प्रोविजनल रूप से चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए किसी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए किसी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने विज्ञापन संख्या-ए-3/ई-1/2023 के तहत स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dgme.up.gov.in पर जाकर यूपीपीएससी स्टाफ नर्स 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। इसमें विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत स्टाफ नर्स के पद के लिए प्रोविजनल रूप से चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। यूपीपीएससी स्टाफ नर्स रिजल्ट पीडीएफ में कैंडिडेट का नाम, मेरिट, पिता या पति का नाम और जन्म तिथि जैसे विवरण जांच सकते हैं।

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स 2023 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों में से योग्यता और लागू आरक्षण नियमों के आधार पर कुल 2,719 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। यूपी स्टाफ नर्स रिजल्ट पीडीएफ में अगले चरण के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पुरुष और महिला उम्मीदवारों के रोल नंबर अलग-अलग दिए गए हैं।

Also readUPSC Recruitment Alert: यूपीएससी ने भर्ती विज्ञापनों से संबंधित सीधे ईमेल अलर्ट प्राप्त करने की सुविधा शुरू की

जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर सूची में होगा, उन्हें अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण (दस्तावेज सत्यापन और अंतिम नियुक्ति) के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आगामी चयन चरणों के दौरान उपयोग के लिए परिणाम का प्रिंटआउट या सॉफ्ट कॉपी अपने पास रखें।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य पूरा होते ही नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। नवीनतम अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को महानिदेशालय की वेबसाइट https://dgme.up.gov.in/ पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

UP Staff Nurse 2025 Result PDF: डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपी स्टाफ नर्स रिजल्ट 2025 पीडीएफ जांच सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट dgme.up.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं क्लिक करें।
  • “स्टाफ नर्स रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें शॉर्टलिस्ट रोल नंबरों की सूची होगी।
  • कैंडिडेट अपना रोल नंबर खोजने के लिए 'Ctrl + F' का उपयोग करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications