UPPSC Exam Calender 2025: यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर uppsc.up.nic.in पर जारी, जानें कब-कौन सा एग्जाम
Saurabh Pandey | January 28, 2025 | 05:08 PM IST | 2 mins read
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है। आयोग की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर कंपलीट परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है। आयोग की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर कंपलीट परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं।
यूपीपीएससी स्टॉफ नर्स (महिला, पुरुष) यूनानी मुख्य परीक्षा 2023 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि स्टाफ नर्स आयुर्वेदिक (महिला, पुरुष) मुख्य परीक्षा 2023 23 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
UPPSC Exam Calender 2025: परीक्षा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय सेवा सहायक कुल सचिव परीक्षा 2023 2 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 23 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 20 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
- वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
- सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
- अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
- प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2017 (संगीत, वादन, सितार) - 17 जुलाई 2025
- प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2017 (संगीत, वादन, तबला) - 18 जुलाई 2025
- उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन, प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा 2023 - 21 सितंबर 2025
- सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 - 28 सितंबर 2025
- सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 - 12 अक्टूबर 2025
- स्थापत्य एवं नियोजन सहायक (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 - 18 अक्टूबर 2025
- उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (टीचिंग) सेवा परीक्षा 2021 - 26 नवंबर 2025
- प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 - 2 दिसंबर 2025
- प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 - 3 दिसंबर 2025
- प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 - 9 दिसंबर 2025
- प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 - 10 दिसंबर 2025
- प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 - 11 दिसंबर 2025
UPPSC Exam Calender 2025: आरओ, ओआरओ परीक्षा तिथि जल्द
यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के लिए गठित समिति की रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद परीक्षा आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएगी। कुछ पदों प्रवक्ता, राजकीय इण्टर कॉलेज, सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी), खण्ड शिक्षा अधिकारी का ई-अधियाचन संबंधित विभाग / शासन से प्राप्त होते ही आयोग द्वारा समयबद्ध रूप से प्रश्नगत पदों का विज्ञापन किया जाएगा तथा परीक्षाएं यथासंभव आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएंगी।
Also read AIBE 19 Result 2024: एआईबीई 19 रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानें संभावित डेट, आगे की प्रक्रिया
सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय के पदों पर चयन संबंधी परीक्षा योजना के संबंध में विभाग/ शासन से अनुमोदन प्राप्त होते ही इन पदों का विज्ञापन जारी किया जाएगा तथा इन पदों की परीक्षा भी आरक्षित तिथियों में यथासंभव समायोजित की जाएगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल