यूपी संयुक्त राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले कैंडिडेट को 125 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | April 10, 2024 | 09:58 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 अप्रैल से शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2024 निर्धारित की गई है। यूपी कंबाइंड स्टेट एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम 2024 के लिए आयोग द्वारा 16 मई को आवेदन सुधार विंडों बंद कर दी जाएगी। यूपी संयुक्त राज्य कृषि सेवा भर्ती 2024 प्री एग्जाम डेट जल्द जारी की जाएगी।
सामान्य वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके आलावा एससी, एसटी कैंडिडेट को 65 रुपये और पीएच कैंडिडेट को 25 रुपये फॉर्म भरने के लिए फीस का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और एसबीआई ई चालान मोड में फीस जमा कर सकते हैं।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। दिव्यांग आवेदक की अधिकतम आयु 55 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग समेत अन्य को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Also readUPPSC Staff Nurse Exam 2023: यूपीपीएससी ने स्टॉफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा समेत कई एग्जाम किए स्थगित
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 268 रिक्त पद भरे जाएंगे। यूपीपीएससी सम्मिलित राज्य कृषि सेवा भर्ती के माध्यम से जिला उद्यान अधिकारी ग्रुप-2 ग्रेड-1, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/ खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2, उप्र कृषि सेवा समूह ‘ख’ श्रेणी-2 और वरिष्ठ प्रावधिक सहायक ग्रुप-ए के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन (बीएससी)/ पोस्ट ग्रेजुएशन (एमएससी) की डिग्री होनी चाहिए। पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: