UPPSC Staff Nurse Exam 2023: यूपीपीएससी ने स्टॉफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा समेत कई एग्जाम किए स्थगित

इससे पहले 17 मार्च को आयोजित होने वाली यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की गई थी। अब यह परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जाएगी।

यूपीपीएससी द्वारा जल्द नया एग्जाम कैलेंडर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीपीएससी द्वारा जल्द नया एग्जाम कैलेंडर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 15, 2024 | 08:40 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आज यानी 15 मार्च को स्टॉफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा 2023 (यूनानी/आयुर्वेदिक) समेत कई अन्य एग्जाम अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया है। यूपीएसएससी ने जारी नोटिस में बताया कि नया संशोधित परीक्षा कैलेंडर जल्द जारी किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2023, अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 (शॉर्ट हैंड/ टाइपिंग) स्थगित की गई है। इसके अलावा यूपीपीएससी ने स्टॉफ नर्स एलोपैथी मुख्य परीक्षा 2023 भी स्थगित किया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

इससे पहले यूपीपीएससी ने 17 मार्च को आयोजित सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा 2024 (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की थी, अब यह परीक्षा जुलाई माह में कराई जाएगी। यूपीपीएससी पीसीएस 2024 के लिए 5,74,538 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस भर्ती अभियान के तहत 220 रिक्तियां भरी जाएंगी।

Also readUPPSC PCS 2024 Exam Postponed: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, 17 मार्च को होना था एग्जाम

उम्मीद जताई गई है कि लोकसभा चुनाव 2024 के चलते यूपीपीएससी द्वारा आगामी परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। वहीं, यह भी उम्मीद लगाई गई है कि लगातार पेपर लीक होने के चलते आयोग द्वारा ऐसा कदम उठाया जा सकता है। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल और आरओ/ एआरओ भर्ती परीक्षा लीक होने का मामला हाल ही में सामने आया है।

यूपीपीएससी परीक्षा 2024: क्या है?

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा यूपीपीएससी परीक्षा आयोजित की जाती है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए यूपीपीएससी एग्जाम एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। परीक्षा में चयन प्रक्रिया के तीन भागों प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू को शामिल किया गया है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications