UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र शामिल, 6 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

Saurabh Pandey | August 26, 2024 | 12:31 PM IST | 1 min read

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के तीसरे दिन यानी 25 अगस्त को पहली पाली में 3,37,647 (70.08%) छात्र शामिल हुए, जबकि द्वितीय पाली में 3,41, 120 (70.80%) छात्र शामिल हुए।

परीक्षा के तीसरे दिन छह लाख 78 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
परीक्षा के तीसरे दिन छह लाख 78 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने रविवार, 25 अगस्त को यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न करा लिया है। यूपी पुलिस पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हुई है। इस परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र अब तक शामिल हो चुके हैं।

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के तीसरे दिन यानी 25 अगस्त को पहली पाली में 3,37,647 (70.08%) छात्र शामिल हुए, जबकि द्वितीय पाली में 3,41, 120 (70.80%) छात्र शामिल हुए।

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुन: परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुन: परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए 48,17,441 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

UP Police Constable Exam 2024: तीन दिनों में 29 एफआईआईआर

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पिछले तीन दिनों में 29 एफआईआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कानपुर, झांसी , बलरामपुर, जौनपुर और अलीगढ़ से 12 गिरफ्तारियां हुई हैं।

Also read UP Police Exam 2024: यूपी कांस्टेबल परीक्षा में दूसरे दिन 6.57 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल, 20 गिरफ्तार

बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा इससे पहले 17 और 18 फरवरी, 2024 को चार पालियों में आयोजित की गई थी। हालांकि राज्य सरकार ने प्रश्नपत्र लीक होने के कारण 24 फरवरी को इस परीक्षा को रद्द कर दिया था। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 60,244 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications