यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के समाप्त होने में अब कुछ ही दिन और बचे हैं। यूपीएमएसपी के शेड्यूल के मुताबिक ये परीक्षाएं 9 मार्च को समाप्त हो जाएंगी।
Saurabh Pandey | March 4, 2024 | 11:58 AM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं। 7 मार्च को हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर होना है। इस पेपर में अच्छे नंबर हासिल करने के लिए यूपी बोर्ड की तरफ से छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण टिप्स और सुझाव भी दिए गए हैं। जिनकी मदद से परीक्षा में अच्छे नंबर लाए जा सकते हैं।
विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर पाठ्यक्रम एवं मॉडल प्रश्न उपलब्ध हैं। विद्यार्थी अपना खुद का टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें, जिससे सभी विषयों का रिवीजन हो सके। यदि किसी विषय में आपको परेशानी हो रही है तो आप अपने स्कूल शिक्षक से संपर्क कर उसे समझ सकते हैं।
सामाजिक विज्ञान विषय के अंतर्गत चार विषयों इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र एवं अर्थशास्त्र का समावेश होता है। प्रत्येक विषय के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम अच्छे से पढ़कर उसका रिवीजन कर लें। पाठ्यपुस्तकों को पढ़ते समय प्रत्येक पाठ के विभिन्न पृष्ठों पर बॉक्स में दी गई विषय वस्तु का भी अध्ययन अवश्य करें।
प्रत्येक चैप्टर, प्रकरण की अवधारणा को दोहराते समय उसके मुख्य बिंदुओं को अभ्यास पुस्तिका में नोट करते चलें, जिससे परीक्षा के समय उसे आसानी से दोहराया जा सके। पाठ्यपुस्तक में किसी टॉपिक से संबंधित आरेख, चित्र एवं ग्राफ आदि को भली-भांति समझकर पढ़ें। परीक्षा में उत्तर लिखते समय उसका प्रयोग जरूर करें।
Also read JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा पंजीकरण का आखिरी मौका, जल्दी करें आवेदन
इतिहास विषय के अंतर्गत ऐतिहासिक घटनाओं से संबंधित मुख्य बिंदुओं को क्रमबद्ध रूप से संक्षेप में नोट करते हुए उनका लिखकर अभ्यास करें। अर्थशास्त्र एवं भूगोल विषय में आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें एवं प्रश्नों का उत्तर देते समय उसका प्रयोग जहां जरूरत हो अवश्य करें। इतिहास एवं भूगोल विषय में निर्धारित मानचित्र संबंधी प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करें।