JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा पंजीकरण का आखिरी मौका, जल्दी करें आवेदन

यूपीजेईई उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। जिसे पास करना अनिवार्य है।

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | March 4, 2024 | 10:48 AM IST

नई दिल्ली : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश की तरफ से उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 (UPJEE 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो आज यानी 4 मार्च को बंद कर दी जाएगी। जिन पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक पॉलिटेक्निक फ्रवेश के लिए आवेदन न किया हो, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा कर दें।

जेईईसीयूपी के लिए पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2024 तक थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4 मार्च तक कर दिया गया। परिषद की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि इसके बाद अंतिम डेट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, लिहाजा जो उम्मीदवार आवेदन करने से चूक गए थे, उनके लिए यह एक मौका है।

UP Polytechnic Exam: परीक्षा तिथि

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 16 से 22 मार्च तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षा का समय और शिफ्ट की सूचना परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। जीकप प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड 10 मार्च को जारी किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

यूपी जेईई (पॉलिटेक्निक) 2024 आवेदन करने वाले सामान्य, अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को प्रति आवेदन 300 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को प्रति आवेदन 200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से ही करना होगा।

Also read JEE Main 2024 Session 2: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

आयुसीमा

एंट्रेस टेस्ट के माध्यम से एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयुसीमा 1 जुलाई 2024 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी पाठ्यक्रम ग्रुप ए, ग्रुप E1,E2,ग्रुप- B,C,D,E,F,G,H,I,L,K1-K8 के लिए होने वाली परीक्षाओं में से प्रत्येक में आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी अधिकतम 4 ही आवेदन कर सकता है।

UP Polytechnic Entrance Exam: परीक्षा पैटर्न

जेईईसीयूपी परीक्षा पैटर्न प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए अलग है। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। अंकन योजना के अनुसार, जेईईसीयूपी प्रश्न पत्र में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। यूपी पॉलिटेक्निक 2024 पाठ्यक्रम यूपी कक्षा 10, 11 और 12 के पाठ्यक्रम पर आधारित है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications