UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 कल से शुरू, पिछले वर्ष की तुलना में कम हुई छात्रों की संख्या
Saurabh Pandey | February 21, 2024 | 09:27 AM IST | 3 mins read
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं कल यानी 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं। यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2024 पहले ही स्कूलों को जारी किया जा चुका है।
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी एक शॉर्ट नोटिस में कहा गया था कि 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड परीक्षार्थी सिर्फ अपने स्कूलों से ही प्राप्त कर सकते हैं। इन्हें परीक्षार्थियों को डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन बनाने के लिए प्रशासन नए तरीके आजमा रहा है। इस बार परीक्षकों को क्यूआर कोड वाला परिचय पत्र जारी किया गया है।
UP Board 10th Exam Date परीक्षा कार्यक्रम
यूपीएमएसपी की तरफ से जारी डेट शीट के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली बार बोर्ड परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। पहली पाली की परीक्षा जहां सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
पिछले वर्ष की तुलना में कम हुई छात्रों की संख्या
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में जहां 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, वहीं इस बार UP Board Exam Date 2024 में 55,08,206 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। इसके पीछे एक वजह उत्तर प्रदेश सरकार की नकल के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी मानी जा रही है। इस बार कॉपियों की अदला-बदली रोकने के लिए क्यूआर कोड, क्रमांक और लोगो भी प्रिंट कराया गया है। परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए प्रयागराज मुख्यालय और सभी 5 क्षेत्रीय कार्यालयों में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: Board Exam 2024 Live Updates: बोर्ड एग्जाम 2024 डेट शीट, गाइडलाइन्स, जरुरी दिशा निर्देश, एडमिट कार्ड डाउनलोड
UP Board Exam 2024 परीक्षा गाइडलाइंस
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बोर्ड की गाइडलाइन का पालन करना होगा। परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र और एक फोटो आईडी कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर इत्यादि लेकर परीक्षा केंद्र पर न जाएं।
प्रदेशभर में कुल 8265 परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रदेशभर में कुल 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 275 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 465 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील रूप में चिन्हित किया गया है। बोर्ड की तरफ से सभी 8265 एग्जाम सेंटर्स के लगभग एक लाख 35 हजार परीक्षा कक्षों और परिसर में 2 लाख 90 हजार से अधिक वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी मदद से परीक्षा अवधि की लाइव मॉनिटरिंग और वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है।
यूपी बोर्ड ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए एंटी चीटिंग प्लान बनाया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) भी गठित की गई है। एलआईयू यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी करेगा। नकल माफिया और उससे जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखने का काम एसटीएफ पर होगा।
अगली खबर
]Haryana Police Recruitment 2024: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आज से शुरू, 6000 पदों पर ऐसे करें आवेदन
Haryana Police Constable Bharti 2024: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आज यानी 20 फरवरी से शुरू हो रही है। पात्र उम्मीदवार 6000 पदों पर आवेदन कर सकते हैं। Haryana Police Constable Bharti 2024, hssc vacancy 2024, hssc constable vacancy 2024
Saurabh Pandey | 3 mins readविशेष समाचार
]- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें