UP Police Exam 2024: यूपी कांस्टेबल परीक्षा में दूसरे दिन 6.57 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल, 20 गिरफ्तार
पुलिस ने पैसे लेकर कुछ अभ्यर्थियों के साथ टेलीग्राम ऐप के जरिए फर्जी प्रश्नपत्र साझा करने के आरोप में अनिरुद्ध मोदनलाल को गिरफ्तार किया है।
Press Trust of India | August 25, 2024 | 02:38 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सभी 67 जिलों में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को 1,174 केंद्रों पर 6,57,443 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 25 हजार पुलिसकर्मी और 2,300 मजिस्ट्रेट तैनात रहे। पांच दिवसीय परीक्षा शुक्रवार को शुरू हुई और 31 अगस्त को समाप्त होगी।
शनिवार को पुलिस ने पेपर लीक की अफवाह फैलाने सहित विभिन्न अपराधों के लिए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में अनिरुद्ध मोदनलाल भी शामिल है, जिसे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पैसे लेकर कुछ अभ्यर्थियों के साथ टेलीग्राम ऐप के जरिए फर्जी प्रश्नपत्र साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने भी पेपर लीक की झूठी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज में प्राथमिकी दर्ज कराई है। यूपीआरपीबी के अनुसार, परीक्षा पांच दिनों 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
इससे पहले 17 और 18 फरवरी 2024 को यूपी पुलिस भर्ती के लिए आयोजित परीक्षाएं पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दी गई थीं, जिसके बाद 60,000 से अधिक पदों को भरने के लिए नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है।
बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 6,57,443 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रथम पाली के लिए 4,12,155 अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए थे, जिनमें से 3,21,322 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 30 संदिग्ध अभ्यर्थियों की पहचान की गई, लेकिन फिर भी उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। बोर्ड इन व्यक्तियों पर नजर रखना जारी रखेगा।
दूसरी पाली में 4,12,418 में से 3,36,121 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 42 संदिग्ध उम्मीदवारों की पहचान की गई और उन्हें कड़ी जांच के बाद परीक्षा देने की अनुमति दी गई। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय और नेशनल पीजी कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया।
वहीं, परिवहन निगम की ओर से अभ्यर्थियों को फ्री बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई। प्रदेश के विभिन्न जिलों में इलेक्ट्रिक बस में भी परीक्षार्थियों को नि:शुल्क यात्रा कराई गई। इससे पहले एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने आरक्षी (सिपाही) भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र ‘आउट’ कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ की ओर से शनिवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र ‘आउट’ कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य अनिरुद्ध मोदनलाल को गाजीपुर थाना क्षेत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक गेट के पास से शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया। मोदनलाल भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के सुरियावां बाजार का निवासी है।
बयान के मुताबिक आरोपी के पास से मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम से अभ्यर्थियों से पैसे लेने के स्क्रीन शॉट आदि बरामद किए गए हैं। एसटीएफ ने कहा है कि जांच में सामने आया है कि यह गिरोह टेलीग्राम पर पुलिस आरक्षी ‘पेपर लीक चैनल’ के माध्यम से परीक्षा तिथि से पहले एक-एक लाख रुपये में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दे रहा था।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें