UP Police Exam 2024: यूपी कांस्टेबल परीक्षा में दूसरे दिन 6.57 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल, 20 गिरफ्तार
Press Trust of India | August 25, 2024 | 02:38 PM IST | 3 mins read
पुलिस ने पैसे लेकर कुछ अभ्यर्थियों के साथ टेलीग्राम ऐप के जरिए फर्जी प्रश्नपत्र साझा करने के आरोप में अनिरुद्ध मोदनलाल को गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सभी 67 जिलों में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को 1,174 केंद्रों पर 6,57,443 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 25 हजार पुलिसकर्मी और 2,300 मजिस्ट्रेट तैनात रहे। पांच दिवसीय परीक्षा शुक्रवार को शुरू हुई और 31 अगस्त को समाप्त होगी।
शनिवार को पुलिस ने पेपर लीक की अफवाह फैलाने सहित विभिन्न अपराधों के लिए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में अनिरुद्ध मोदनलाल भी शामिल है, जिसे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पैसे लेकर कुछ अभ्यर्थियों के साथ टेलीग्राम ऐप के जरिए फर्जी प्रश्नपत्र साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने भी पेपर लीक की झूठी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज में प्राथमिकी दर्ज कराई है। यूपीआरपीबी के अनुसार, परीक्षा पांच दिनों 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
इससे पहले 17 और 18 फरवरी 2024 को यूपी पुलिस भर्ती के लिए आयोजित परीक्षाएं पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दी गई थीं, जिसके बाद 60,000 से अधिक पदों को भरने के लिए नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है।
बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 6,57,443 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रथम पाली के लिए 4,12,155 अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए थे, जिनमें से 3,21,322 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 30 संदिग्ध अभ्यर्थियों की पहचान की गई, लेकिन फिर भी उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। बोर्ड इन व्यक्तियों पर नजर रखना जारी रखेगा।
दूसरी पाली में 4,12,418 में से 3,36,121 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 42 संदिग्ध उम्मीदवारों की पहचान की गई और उन्हें कड़ी जांच के बाद परीक्षा देने की अनुमति दी गई। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय और नेशनल पीजी कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया।
वहीं, परिवहन निगम की ओर से अभ्यर्थियों को फ्री बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई। प्रदेश के विभिन्न जिलों में इलेक्ट्रिक बस में भी परीक्षार्थियों को नि:शुल्क यात्रा कराई गई। इससे पहले एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने आरक्षी (सिपाही) भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र ‘आउट’ कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ की ओर से शनिवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र ‘आउट’ कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य अनिरुद्ध मोदनलाल को गाजीपुर थाना क्षेत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक गेट के पास से शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया। मोदनलाल भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के सुरियावां बाजार का निवासी है।
बयान के मुताबिक आरोपी के पास से मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम से अभ्यर्थियों से पैसे लेने के स्क्रीन शॉट आदि बरामद किए गए हैं। एसटीएफ ने कहा है कि जांच में सामने आया है कि यह गिरोह टेलीग्राम पर पुलिस आरक्षी ‘पेपर लीक चैनल’ के माध्यम से परीक्षा तिथि से पहले एक-एक लाख रुपये में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दे रहा था।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया