DU EC Meeting 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय ईसी की 1275वीं बैठक हुई; एनईपी 2020 में 4 साल का होगा यूजी कोर्स

Abhay Pratap Singh | May 23, 2025 | 05:14 PM IST | 2 mins read

एनईपी 2020 ते तहत 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में विद्यार्थियों के पास मल्टीपल एक्जिट और मल्टीपल एंट्री का विकल्प उपलब्ध है।

दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद की 1275वीं बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो योगेश सिंह ने की।
दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद की 1275वीं बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो योगेश सिंह ने की।

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद (ईसी) की 1275वीं बैठक का आयोजन 23 मई को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेश सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसी कठिन स्थितियों के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय भारत सरकार को हर संभव समर्थन और सहयोग प्रदान करेगा।

एनईपी 2020 में हर स्नातक (यूजी) कोर्स 4 साल का -

कुलसचिव डॉ विकास गुप्ता ने बताया कि एनईपी 2020 में हर स्नातक (यूजी) कोर्स 4 साल का ही है, लेकिन इसमें विद्यार्थियों के पास मल्टीपल एक्जिट और मल्टीपल एंट्री का विकल्प उपलब्ध है। वो जब चाहें छोड़ कर जा सकते हैं। पहले की एजुकेशन पॉलिसी में 3 वर्ष के कोर्स को बीच में छोडने पर विद्यार्थियों को कुछ नहीं मिलता था, लेकिन एनईपी 2020 में अच्छा प्रावधान यह है कि बीच में कोर्स छोडने पर विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री तक मिलने का प्रावधान है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “इस अवसर पर विभिन्न विभागों/ प्रोग्रामों के पाठ्यक्रम को भी ईसी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। 10 मई को आयोजित हुई डीयू अकादमिक परिषद की बैठक में की गई सिफारिशों पर विचार के बाद विभिन्न विभागों/ प्रोग्रामों के पाठ्यक्रम को भी ईसी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। इसके तहत कई पाठ्यक्रमों के मौजूदा सीबीसीएस/एलओसीएफ आधारित पाठ्यक्रम/परीक्षा योजनाओं को संशोधित स्नातक पाठ्यक्रम रूपरेखा-2022/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम रूपरेखा-2024 पाठ्यक्रम/परीक्षा योजनाओं के अनुरूप अनुमोदन किया गया।”

Also readDelhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय का राहुल गांधी ने किया दौरा, वंचित समुदायों के छात्रों के साथ की बातचीत

डीयू के हिंदी और अंग्रेजी विभाग में होगी पत्रकारिता में एमए की पढ़ाई -

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी और अंग्रेजी विभागों में भी अब पत्रकारिता में एमए की पढ़ाई कारवाई जाएगी। दक्षिण परिसर के हिंदी विभाग में ‘दो वर्षीय स्नातकोत्तर हिंदी पत्रकारिता पाठ्यक्रम’ के लिए डीयू के दक्षिणी दिल्ली परिसर के निदेशक प्रो प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। इसके अलावा, डीयू के अंग्रेजी विभाग के अंतर्गत ‘अंग्रेजी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर’ नामक एक नया कार्यक्रम शुरू करने के लिए भी समिति के गठन को मंजूरी दी गई है।

शिक्षकों की वरिष्ठता निर्धारित करने के नियम पारित -

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों और संबंधित कॉलेजों/संस्थानों के विभागों में शिक्षकों (सहायक प्रोफेसर/ लेक्चरर) की वरिष्ठता के लिए नियमों को डीयू ईसी ने पारित कर दिया है। इसके तहत यदि सभी सापेक्ष योग्यताएं समान हैं, तो सभी उद्देश्यों के लिए शिक्षकों की वरिष्ठता आयु/जन्म तिथि के आधार पर निर्धारित की जा सकती है। गौरतलब है कि डीयू के डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. बलराम पाणी की अध्यक्षता में इस विषय पर एक समिति गठित की गई थी।

आर्मी हॉस्पिटल में शुरू होगा बीएससी (न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी) कोर्स -

डीयू के चिकित्सा विज्ञान संकाय के अंतर्गत आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर), दिल्ली कैंट में एक नया कोर्स, बीएससी (न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी) इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू किया जाएगा। रेडियोलॉजी विभाग के तहत इस कोर्स की अवधि तीन वर्ष + एक वर्ष की इंटर्नशिप (वैकल्पिक) होगी। इस कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी भारतीय सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) में कार्यरत होना चाहिए। उसने 6 वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications