Abhay Pratap Singh | May 23, 2025 | 07:27 PM IST | 2 mins read
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में कराई जा रही है। पिछले साल, सीयूईटी यूजी 2024 हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया था।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 अकाउंटेसी रीटेस्ट के लिए संशोधित परीक्षा पैटर्न के साथ आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक कैंडिडेट एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर 24 मई (दोपहर 1 बजे) तक अपनी सहमति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एनटीए ने कहा कि, जो अभ्यर्थी 13 से 16 मई 2025 के दौरान अकाउंटेंसी के पेपर में पहले ही शामिल हो चुके हैं, उन्हें या तो अपनी परीक्षा जारी रखने या संशोधित प्रश्न पत्र पैटर्न में फिर से शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।
आधिकारिक सूचना में कहा गया कि, “पुनः परीक्षा में शामिल होने के लिए सहमति देने की अंतिम तिथि 23.05.2025 थी जिसे पुनः परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 24.05.2025(01:00 PM) तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपनी सहमति दर्ज करा सकते हैं।”
आवेदन लिंक - examinationservices.nic.in/examsys25/root/Home.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFYsjZOdyj8DuPcxGBqAK2DwqFCalp/sPjeNMpmZAoiTR
नोटिस के अनुसार, “निर्धारित समय के भीतर कोई प्रतिक्रिया (हां/नहीं) प्राप्त नहीं होने की स्थिति में, 13 से 16 मई 2025 के दौरान आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम अंक माना जाएगा।”
एनटीए ने अकाउंटेंसी पेपर के लिए परीक्षा पैटर्न में संशोधन किया है। संशोधित पैटर्न के अनुसार, छात्रों को यूनिट 5 या वैकल्पिक यूनिट में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलेगा। अकाउंटेंसी पेपर के लिए संशोधित परीक्षा पैटर्न 22 मई से लागू किया जा रहा है।
एनटीए ने 26 मई से 3 जून तक परीक्षा तिथि के लिए सीयूईटी यूजी 2025 एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना सीयूईटी यूजी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक अकाउंटेंसी रीटेस्ट के लिए संशोधित परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। पुनः परीक्षा की तिथि, समय और केंद्र के बारे में विवरण उचित समय पर एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है अथवा cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयु रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2024 और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कारों के परिणामों के आधार पर प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है।
Abhay Pratap Singh