UPSC CDS 2 Final Result 2024: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, 574 कैंडिडेट चयनित

कंबाइंड डिफेंस सर्विस 2 फाइनल रिजल्ट 2024 पीडीएफ में जारी किया गया है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।

सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट 2024 में 510 मेल और 64 फीमेल उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट 2024 में 510 मेल और 64 फीमेल उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | May 23, 2025 | 05:51 PM IST

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आज यानी 23 मई को संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (2), 2024 (ओटीए) के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट 2024 जांच सकते हैं। सीडीएस एग्जाम 2 अंतिम परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है।

कंबाइंड डिफेंस सर्विस 2 फाइनल रिजल्ट 2024 पीडीएफ में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) के तहत चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर जैसे विवरणों की जांच कर सकते हैं। चयन सूची में कुल 574 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने सीडीएस परीक्षा (2), 2024 और सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कारों के परिणामों के आधार पर अर्हता प्राप्त की है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई, 122वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (एनटी) (यूपीएससी) (पुरुषों के लिए) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA), चेन्नई, 36वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) (यूपीएससी) कोर्स अक्टूबर, 2025 में शुरू होगा।”

आगे कहा गया कि, “122वां शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (गैर-तकनीकी) (यूपीएससी) (पुरुषों के लिए) की सूची में उन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें पहले इसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून; भारतीय नौसेना अकादमी, एझीमाला, केरल तथा वायुसेना अकादमी, हैदराबाद (प्री-फ्लाइंग) प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनुशंसित किया गया था।”

Also readUPSC Prelims Answer Key 2024: यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स आंसर की upsc.gov.in पर जारी, पेपर 1 से 3 सवाल हटाए गए

उपलब्ध रिक्तियां -

  • 122वां शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (गैर-तकनीकी) (यूपीएससी) – पुरुषों के लिए
    कुल पद: 276
  • 36वां शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (गैर-तकनीकी) (यूपीएससी) – महिलाओं के लिए
    कुल पद: 19

उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in के माध्यम से अपने परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूपीएससी सीडीएस 2 अंतिम परिणाम 2024 घोषित होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर उम्मीदवारों के अंक यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। ये अंक वेबसाइट पर 30 दिनों की अवधि तक उपलब्ध रहेंगे।

अभ्यर्थी अपनी परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

UPSC CDS 2 Result 2024 PDF Download: कैसे डाउनलोड करें?

नीचे बताए गए चरणों का पालन करके उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर विजिट करें।
  • व्हाट्स न्यू में ‘Final Result: Combined Defence Services Examination (II), 2024 (OTA)’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, ‘Combined Defence Services Examination (II), 2024 (OTA)’ पर क्लिक करें।
  • एक पीडीएफ ओपन होगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications