हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इस बार 10 विषयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित करेगा। इस वर्ष पहली बार शिक्षा बोर्ड विशेष शिक्षक विषय के लिए भी टीईटी आयोजित करेगा।
Saurabh Pandey | May 23, 2025 | 06:38 PM IST
नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBoSE) धर्मशाला ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपी टीईटी) जून 2025 के लिए बिना आवेदन शुल्क परीक्षा फॉर्म जमा करने वाले उम्मीदवारों का आवेदन रद्द कर दिया है। बोर्ड ने ऐसे उम्मीदवारों का रिजेक्शन लिस्ट भी जारी कर दी है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इस बार 10 विषयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित करेगा। इस वर्ष पहली बार शिक्षा बोर्ड विशेष शिक्षक विषय के लिए भी टीईटी आयोजित करेगा।
इन परीक्षाओं के लिए कुल 36405 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से कुल 34598 आवेदन पत्र शुल्क सहित प्राप्त हुए है, जिनका विषयवार विवरण निम्नलिखित है-
परीक्षा का नाम | आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या |
---|---|
टीजीटी (कला) टीईटी | 12519 |
टीजीटी (मेडिकल) टीईटी | 4510 |
जेबीटी टीईटी | 5730 |
टीजीटी संस्कृत टीईटी | 1046 |
विशेष शिक्षक टीईटी (प्री प्राइमरी से कक्षा-5 तक) | 1035 |
विशेष शिक्षक टीईटी (कक्षा VI से कक्षा-12 तक) | 447 |
पंजाबी टीईटी | 122 |
उर्दू टीईटी | 13 |
टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी | 6744 |
टीजीटी हिंदी टीईटी | 2432 |
बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक 1807 अभ्यर्थियों ने अपने अधूरे फार्म भरे हैं तथा शुल्क जमा नहीं करवाया है। अतः निर्धारित तिथि तक फीस जमा न करवाने पर ऐसे आवेदनों को रद्द किया जाता है। रद्द किए गए आवेदनों की जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि के दौरान शुल्क जमा करवा दिया है तथा उनका नाम रिजेक्शन लिस्ट में अंकित है, ऐसे अभ्यर्थी 26 मई 2025 तक अपना शुल्क जमा करवाने संबंधी दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में जमा करवाकर अपना रोल नंबर प्राप्त करने के पात्र होंगे। इसके बाद इस प्रकार के किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।