जेईई मेन सेशन 2 स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | May 23, 2025 | 03:04 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आज यानी 23 मई को बीआर्क (पेपर 2ए) और बीप्लानिंग (पेपर 2बी) के लिए जेईई मेन अप्रैल 2025 रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन सेशन 2 स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। अप्रैल 2025 सत्र के लिए जेईई मेन बीआर्क, बीप्लानिंग 2025 परीक्षा 9 अप्रैल को भारत के 300 शहरों और विदेशों में 15 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थी।
एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जेईई मेन सेशन 2 में बीआर्क के लिए कुल 48,703 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 34,876 परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, जेईई मेन सेशन 2 में बीप्लानिंग के लिए 20,768 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से सिर्फ 13,583 परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
Also readJEE Main Session 2 Final Answer Key 2025: जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर की jeemain.nta.nic.in पर जारी
एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं और लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में “जेईई (मेन)-2025 पेपर-2 (बी.आर्क / बी.प्लानिंग) के परिणाम लाइव” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, “जेईई(मेन)-2025 परिणाम पेपर-2” क्लिक करें और आवश्यक विवरण के साथ लॉगिन करें। जेईई मेन स्कोरकार्ड जांचें और डाउनलोड करें।
एनटीए स्कोर बहु-सत्र के पेपरों में सामान्यीकृत स्कोर है और उन सभी के प्रदर्शन पर आधारित होते हैं जो एक सत्र में परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। प्राप्त अंकों को परीक्षार्थियों के प्रत्येक सत्र के लिए 100 से 0 तक के पैमाने में परिवर्तित किया जाता है। एनटीए स्कोर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है।
अभ्यर्थी का एनटीए स्कोर निम्नानुसार गणना किया गया है -