यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा परिणाम से चयनित अभ्यर्थियों का डीवी और पीएसटी दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है।
Santosh Kumar | November 22, 2024 | 04:35 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने कल (21 नवंबर) यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। अब इस संबंध में भर्ती बोर्ड की ओर से उम्मीदवार के अंकों से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। बोर्ड ने बताया है कि घोषित परिणाम प्रोविजनल है यानी भर्ती बोर्ड चयनित उम्मीदवारों के डीवी/पीएसटी राउंड के बाद फाइनल मार्क्स जारी करेगा।
भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर घोषित किया है। इसके अनुसार कुल 1,74,316 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए चुना गया है।
यूपीपीआरपीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से कहा है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 के रूप में जारी डीवी/पीएसटी के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की सूची परीक्षा के पहले चरण का परिणाम है।
बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि उम्मीदवारों के अंक पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किए जाएंगे। यूपीएससी और अन्य सभी परीक्षाओं की तरह, "उम्मीदवारों के अंक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रकाशित किए जाएंगे।"
लिखित परीक्षा परिणाम से चयनित अभ्यर्थियों का डीवी व पीएसटी दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। डीवी व पीएसटी में सफल अभ्यर्थियों को जनवरी के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा।
रिजल्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डीवी राउंड से पहले अपने दस्तावेज तैयार करने होंगे। जिन दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, उनकी मूल और सत्यापित फोटोकॉपी तैयार रखनी होगी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो चरणों में आयोजित की गई थी।