UP Police Admit Card 2024: यूपी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 25 अगस्त की परीक्षा के लिए uppbpb.gov.in पर जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन कल यानी 23 अगस्त से 31 अगस्त तक दो पालियों में किया जाएगा।

यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 22, 2024 | 10:07 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 25 अगस्त को आयोजित होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर यूपी पुलिस एडमिट कार्ड जांच सकते हैं।

यूपी सिपाही भर्ती हाल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ (DOB) की आवश्यकता होगी। यूपीपीआरपीबी द्वारा प्रत्येक परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले वेबसाइट https://ctcp24.com/uppbpbcst23/loginpage.aspx पर एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

इससे पहले, 23 और 24 अगस्त की परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सिपाही एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया गया है। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन कल यानी 23 अगस्त से किया जाएगा और परीक्षा 31 अगस्त 2024 को समाप्त होगी। शेड्यूल के अनुसार, यूपी कांस्टेबल एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

Also read UP Police Exam 2024: यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दूसरे राज्यों के 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

यूपी पुलिस लिखित परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 8867786192 या 9773790762 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए यूपी सरकार ने बस सेवा फ्री कर दी है। इसके लिए उम्मीदवारों को बस कंडक्टर को एडमिट दिखाना होगा।

इसके अलावा, 30 और 31 अगस्त की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड क्रमश: 27 और 28 अगस्त 2024 को जारी किया जाएगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से 6.30 लाख अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।

UP Police Constable Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • बोर्ड की वेबसाइट https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx पर जाएं।
  • होमपेज पर, कैंडिडेट लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
  • क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
  • अब, यूपी पुलिस परीक्षा एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • कैंडिडेट इसे जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]