UP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का संशोधित शेड्यूल जारी, चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन

Saurabh Pandey | September 15, 2025 | 04:32 PM IST | 2 mins read

नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, शुल्क भुगतान, दस्तावेज सत्यापन और विकल्प भरना शामिल है। काउंसलिंग कई राउंड्स में आयोजित की जाती है। राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप और स्ट्रे वेकेंसी राउंड।

नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, शुल्क भुगतान, दस्तावेज सत्यापन और विकल्प भरना शामिल है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGME), उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों की 85% सीटों और निजी कॉलेजों की 100% सीटों पर प्रवेश के लिए नीट काउंसलिंग आयोजित की जाती है।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के संशोधित शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन पंजीकरण एवं दस्तावेज अपलोड करने, शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 18 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। डीजीएमई यूपी अब 19 सितंबर को मेरिट सूची जारी करेगा।

UP NEET UG Counselling 2025: चॉइस फिलिंग डेट

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के संशोधित शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन चॉइस फिलिंग अब 19 सितंबर 2025 शाम 5 बजे से शुरू होगी, जबकि विकल्प भरने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2025 है।

UP NEET UG Counselling 2025: सीट आवंटन रिजल्ट

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए सीट आवंटन का परिणाम पहले 19 सितंबर को जारी होने वाला था, लेकिन अब यह 24 सितंबर को जारी किया जाएगा, जबकि आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि 25 सितंबर से 27 सितंबर, 29 से 30 सितंबर और 3 अक्टूबर 2025 तक है।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 चॉइस फिलिंग के लिए वहीं अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली हो तथा जिनके मूल अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन हो चुका होगा एवं जिन्होंने सिक्योरिटी मनी जमा की होगी।

UP NEET UG Counselling 2025: आवंटित सीट त्यागने की डेट

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के तहत राजकीय एवं निजी क्षेत्र के मेडिकल / डेंटल कालेजों में एमबीबीएस/ बीडीएस पाठ्यक्रमों में पहले राउंड की कांउसलिंग के दौरान सीट प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी जिन्होंने आवंटित सीट पर प्रवेश प्राप्त कर लिया है, इसके बाद वह प्रवेशित सीट से त्यागपत्र देना चाहते है, ऐसे अभ्यर्थी 17 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक प्रवेशित सीट से संबंधित नोडल सेंटर पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर त्यागपत्र दे सकते हैं।

Also read NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी, 17 सितंबर को राउंड 2 सीट आवंटन

UP NEET UG Counselling 2025: राउंड 2 संशोधित शेड्यूल

राउंड 2 संशोधित शेड्यूल
काउंसलिंग तिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण एवं दस्तावेज अपलोड करने की तिथि
10 सितंबर से 18 सितंबर 2025 (सुबह 11 बजे) तक विस्तारित
पंजीकरण शुल्क एवं सिक्योरिटी मनी जमा करने की तिथि
10 सितंबर से 18 सितंबर 2025 (दोपहर 2 बजे) तक विस्तारित
मेरिट सूची घोषित करने की तिथि
19 सितंबर 2025 ( विस्तारित)
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की तिथि
19 सितंबर शाम 5 बजे से 23 सितंबर 2025 सुबह 11 बजे तक ( विस्तारित)
सीट आवंटन परिणाम घोषित करने की तिथि
24 सितंबर 2025 ( विस्तारित)
आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि
25 सितंबर से 27 सितंबर 2025, एवं 29 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तथा 3 अक्टूबर 2025
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]