UP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीकरण आज से शुरू, दिशानिर्देश जारी
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड 2025 के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी और 17 नवंबर को समाप्त हो जाएगी।
नई दिल्ली: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश (DGMEUP) द्वारा यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से शुरू कर दी जाएगी। मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यूपी नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही, राजकीय क्षेत्र की मेडिकल / डेंटल पाठ्यक्रम की सीटों के लिए सुरक्षा राशि 30,000 रुपये है। निजी क्षेत्र की मेडिकल पाठ्यक्रम सीटों के सुरक्षा राशि 2,00,000 रुपये तथा निजी क्षेत्र की डेंटल पाठ्यक्रम सीटों के लिए 1,00,000 रुपए है।
उम्मीदवारों को यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 स्ट्रे वैकेंसी राउंड रजिस्ट्रेशन के लिए कक्षा 10 की मार्कशीट/ सर्टिफिकेट, कक्षा 12 की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। यूपी नीट यूजी 2025 की विवरण पुस्तिका www.dgme.up.gov.in पर उपलब्ध है।
UP NEET UG Counselling 2025 Stray Vacancy: स्ट्रे वैकेंसी राउंड शेड्यूल
- ऑनलाइन पंजीकरण व दस्तावेज अपलोड करना - 11 नवंबर (दोपहर 12 बजे) से 14 नवंबर (सुबह 11 बजे) तक
- पंजीकरण शुल्क और सुरक्षा राशि का भुगतान - 11 नवंबर (दोपहर 12 बजे) से 14 नवंबर (दोपहर 2 बजे) तक
- मेरिट सूची जारी करने की तिथि - 14 नवंबर, 2025
- ऑनलाइन चॉइस फिलिंग तिथि - 14 नवंबर (शाम 5 बजे) से 17 नवंबर (सुबह 11 बजे) तक
- सीट आवंटन परिणाम की घोषणा - 17 नवंबर, 2025
- आवंटन पत्र डाउनलोड करने और प्रवेश लेने की तिथि - 18 नवंबर से 20 नवंबर, 2025 तक
Also readMCC NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग डेट 11 नवंबर तक बढ़ी
UP NEET UG Counselling Stray Vacancy Round 2025: दिशानिर्देश
डीजीएमई ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित निर्देश जारी किए हैं:
- केवल वे अभ्यर्थी ही स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पात्र होंगे, जिन्हें यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के किसी भी राउंड में कोई सीट आवंटित नहीं की गई है।
- स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए नीट यूजी 2025 की ऑल इंडिया काउंसिलिंग एवं अन्य राज्यों की काउंसिलिंग के किसी भी राउंड के माध्यम से प्रवेशित अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे।
- यूपी नीट यूजी 2025 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय राउंड से Admitted/ Not Reported after allotment/ Resigned अभ्यर्थी स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पात्र नहीं हैं।
- स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने वाले पात्र अभ्यर्थियों को अलग से 2,000 रुपए पंजीकरण शुल्क जमा करते हुए नवीन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
- प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण की काउंसलिंग में पंजीकृत एवं अनावंटित ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा पूर्व में सुरक्षा राशि जमा की गई है, उन्हें स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए दोबारा सिक्योरिटी राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
- ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व चरणों की काउंसिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है एवं प्रथम बार स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसलिंगत में प्रतिभाग कर रहे हैं, उन्हें नियमानुसार धरोहर धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा।
- यूपी नीट यूजी 2025 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय राउंड की काउंसिलिंग से बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेशित अभ्यर्थी स्ट्रे वैकेंसी राउंड की एमबीबीएस पाठ्यक्रम की चॉइस फिलिंग के लिए पात्र हैं। ऐसे अभ्यर्थी नियमानुसार सरकारी/ निजी क्षेत्र के एमबीबीएस पाठ्यक्रमों के लिए लागू आवश्यक सुरक्षा राशि का ऑनलाइन भुगतान सुनिश्चित करना होगा।