UP HJS Exam Postponed: यूपी उच्चतर न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, 8 दिसंबर को होना था एग्जाम

Santosh Kumar | November 14, 2024 | 03:07 PM IST | 1 min read

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि यूपी एचजेएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है।

UP HJS 2024 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 14 मार्च को जारी किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
UP HJS 2024 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 14 मार्च को जारी किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (एएचसी) ने 8 दिसंबर को होने वाली यूपी उच्च न्यायिक सेवा (एचजेएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है। मुख्य रजिस्ट्रार ने आज 14 नवंबर को इसकी घोषणा की। प्रशासनिक कारणों से यूपी एचजेएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की गई है। इस संबंध में आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जिला जजों के 83 पदों के लिए 15 मार्च से 15 मई 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए थे। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि यूपी एचजेएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है।

UP HJS Exam Postponed: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया कि बात करें तो इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। भर्ती में एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग आरक्षण का लाभ सिर्फ यूपी के मूल निवासियों को ही मिलेगा।

इस भर्ती में चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। यूपी एचजेएस 2024 भर्ती में एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग आरक्षण का लाभ केवल यूपी के मूल निवासियों को ही मिलेगा।

Also readUPPSC Exam Date Row: ‘एक दिन, एक परीक्षा’ की मांग पर अड़े छात्र, आयोग से बातचीत का प्रस्ताव ठुकराया

UP HJS Notification: श्रेणीवार रिक्ति विवरण

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जा सकते हैं। यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस 2024 परीक्षा के लिए जनरल के लिए 35, ओबीसी के लिए 22, ईडब्ल्यूएस के लिए 8 रिक्तियां हैं।

इसके अलावा एससी के लिए 17 और एसटी के लिए 1 पद खाली है। यूपी एचजेएस 2024 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 14 मार्च को जारी किया गया था, जिसमें लॉ में ग्रेजुएशन और 7 साल का वकालत का अनुभव जरूरी है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications