UP BEd JEE 2024: यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, bujhansi.ac.in से करें आवेदन
शैक्षणिक वर्ष 2024-26 के लिए UP BEd JEE 2024 बुन्देलखंड विश्वविद्यालय (झांसी) द्वारा आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar | February 10, 2024 | 08:46 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड जेईई) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज यानी 10 फरवरी से खुल गई है। इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बीएड जेईई 2024 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in के माध्यम से भर सकते हैं।
शैक्षणिक वर्ष 2024-26 के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा बुन्देलखंड विश्वविद्यालय (झांसी) द्वारा 24 अप्रैल को आयोजित होने की संभावना है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम से कुछ दिन पहले रिलीज किया जाएगा। उम्मीदवारों के पास अपना आवेदन पूरा करने और जमा करने के लिए 10 मार्च तक का समय होगा।
यूपी बीएड जेईई के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से देना होगा।
वहीं, UP BEd JEE 2024 के लिए देर से आवेदन करने पर सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1600 रुपये जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। बिना विलंब शुल्क के फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है।
बता दें कि यूपी बीएड जेईई परीक्षा राज्य के भीतर बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करती है। परीक्षा पैटर्न की बात करें तो, UP BEd JEE 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें दो पेपर होंगे। पेपर 1 में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी भाषा के प्रश्न होंगे। पेपर 2 में सामान्य योग्यता और आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार द्वारा चुने गए वैकल्पिक विषयों के प्रश्न शामिल होंगे।
UP BEd JEE 2024: आवेदन कैसे करें?
UP BEd JEE 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की मदद ले सकते हैं।
- बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
- Homepage पर UP BEd JEE 2024 पर क्लिक करें।
- फिर नया पेज खुलेगा, इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए सभी आवश्यक विवरण भरें और सबमिट करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर रख लें।
अगली खबर
]DSSSB TGT Recruitment 2024: डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती पंजीकरण आज से शुरू, dsssbonline.nic.In से करें आवेदन
टीजीटी और ड्राइंग टीचर के पदों पर सामान्य वर्ग के लिए 2,897, ओबीसी समुदाय से आने वाले उम्मीदवारों के लिए 724, ईडब्ल्यूएस के लिए 144, एससी वर्ग के लिए 507 और एसटी के लिए 846 रिक्तियां जारी की गई हैं।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें