उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर 31 मई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र में सुधार के लिए 7 जून तक विंडो खुली रहेगी।
Abhay Pratap Singh | March 5, 2024 | 02:34 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने यूपी सरकार के कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट (प्राविधिक सहायक) भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 1 मई 2024 से आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के तहत प्राविधिक सहायक के 3,446 पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, 7 जून तक कैंडिडेट सबमिट किए गए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश कृषि विभाग टेक्निकल असिस्टेंट 2024 भर्ती के तहत कुल 3,446 पदों में से सामान्य वर्ग के 1813 पद, अनुसूचित जाति के 509 पद, अनुसूचित जनजाति के 151 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 629 पद और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए 344 पद आरक्षित किए गए हैं।
यूपी कृषि विभाग ग्रुप सी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कृषि या संबंधित विषयों में स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री होनी चाहिए। इसके आलावा उत्तर प्रदेश पेट एग्जाम (यूपी पीईटी परीक्षा) का वैलिड स्कोर होना चाहिए।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
यूपी कृषि विभाग प्राविधिक सहायक भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को लेवल - 4 पे मैट्रिक्स के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर कैंडिडेट आसानी से आवेदन कर सकेंगे