DU: डीयू और लीड्स विश्वविद्यालय ने साइन किया एमओयू, रिसर्च एंड एक्सचेंज मोबिलिटी को करेंगे प्रमोट
Saurabh Pandey | June 26, 2025 | 02:44 PM IST | 2 mins read
दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस रीगल लॉज में गुरुवार, 26 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह और लीड्स विश्वविद्यालय की कुलपति एवं अध्यक्ष प्रो. शियरर वेस्ट के बीच दोनों विश्वविद्यालयों के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय और लीड्स विश्वविद्यालय, यू.के. ने रिसर्च एंड एक्सचेंज मोबिलिटी में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। लीड्स विश्वविद्यालय, यू.के. के साथ इस एमओयू को ऐसे संबंधों का विस्तार करने के लिए एक अपरिहार्य संसाधन के रूप में देखा जाता है, जो दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों और संकाय को परस्पर लाभान्वित करेगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस रीगल लॉज में गुरुवार, 26 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह और लीड्स विश्वविद्यालय की कुलपति एवं अध्यक्ष प्रो. शियरर वेस्ट के बीच दोनों विश्वविद्यालयों के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत, दिल्ली विश्वविद्यालय ट्विनिंग कार्यक्रम को लागू करने की राह पर चल रहा है, जो दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों को एक सेमेस्टर भागीदार विश्वविद्यालय में बिताने में सक्षम बनाएगा। एमओयू एक्सचेंज समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शुरू की जा सकने वाली विभिन्न आदान-प्रदान संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक संकाय के रूप में अंतरराष्ट्रीय संकाय रखने पर भी जोर दिया, जिससे छात्रों और संकाय दोनों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त होगा।
इस अवसर पर बोलते हुए लीड्स विश्वविद्यालय की कुलपति और अध्यक्ष प्रोफेसर शियरर वेस्ट ने कहा कि स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर उनके छात्रों में भारत में अध्ययन करने की रुचि बढ़ रही है और यह साझेदारी छात्र विनिमय को बढ़ावा देने में मदद करेगी।
Also read IGNOU ने नर्स मैनेजर्स के लिए शुरू किया सर्टिफिकेट कोर्स, जानें योग्यता, फीस और फायदा
कार्यक्रम में मौजूद विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि
कार्यक्रम के दौरान लीड्स विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के तौर पर वहां की कुलपति और अध्यक्ष प्रो. शियरर वेस्ट, फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंस एंड हेल्थ से ग्लोबल एंगेजमेंट एंड एजुकेशन के प्रोफेसर पिरुथिवी सुकुमार, मोलिक्युलर न्यूरोसाइंस के प्रोफेसर और बायोसाइंसेज के प्रो-डीन इंटरनेशनल प्रोफेसर इयान वुड, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के लिए क्षेत्रीय विकास प्रबंधक क्रिस्टीना कोवल्स्का और लीड्स विश्वविद्यालय के भारत प्रतिनिधि कार्यालय की कंट्री एड्वाइजर श्वेता दत्त सहित दिल्ली विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल रिलेशन के डीन प्रो. अनिल राय, डीन अकादमिक प्रो. के. रत्नाबली, डीयू कल्चर काउंसिल के चेयरपर्सन एवं पीआरओ अनूप लाठर और राजनीति विज्ञान विभाग की एचओडी प्रो. रेखा सक्सेना सहित अनेकों अधिकारी उपस्थित रहे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन