DU: डीयू और लीड्स विश्वविद्यालय ने साइन किया एमओयू, रिसर्च एंड एक्सचेंज मोबिलिटी को करेंगे प्रमोट
Saurabh Pandey | June 26, 2025 | 02:44 PM IST | 2 mins read
दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस रीगल लॉज में गुरुवार, 26 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह और लीड्स विश्वविद्यालय की कुलपति एवं अध्यक्ष प्रो. शियरर वेस्ट के बीच दोनों विश्वविद्यालयों के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय और लीड्स विश्वविद्यालय, यू.के. ने रिसर्च एंड एक्सचेंज मोबिलिटी में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। लीड्स विश्वविद्यालय, यू.के. के साथ इस एमओयू को ऐसे संबंधों का विस्तार करने के लिए एक अपरिहार्य संसाधन के रूप में देखा जाता है, जो दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों और संकाय को परस्पर लाभान्वित करेगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस रीगल लॉज में गुरुवार, 26 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह और लीड्स विश्वविद्यालय की कुलपति एवं अध्यक्ष प्रो. शियरर वेस्ट के बीच दोनों विश्वविद्यालयों के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत, दिल्ली विश्वविद्यालय ट्विनिंग कार्यक्रम को लागू करने की राह पर चल रहा है, जो दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों को एक सेमेस्टर भागीदार विश्वविद्यालय में बिताने में सक्षम बनाएगा। एमओयू एक्सचेंज समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शुरू की जा सकने वाली विभिन्न आदान-प्रदान संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक संकाय के रूप में अंतरराष्ट्रीय संकाय रखने पर भी जोर दिया, जिससे छात्रों और संकाय दोनों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त होगा।
इस अवसर पर बोलते हुए लीड्स विश्वविद्यालय की कुलपति और अध्यक्ष प्रोफेसर शियरर वेस्ट ने कहा कि स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर उनके छात्रों में भारत में अध्ययन करने की रुचि बढ़ रही है और यह साझेदारी छात्र विनिमय को बढ़ावा देने में मदद करेगी।
Also read IGNOU ने नर्स मैनेजर्स के लिए शुरू किया सर्टिफिकेट कोर्स, जानें योग्यता, फीस और फायदा
कार्यक्रम में मौजूद विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि
कार्यक्रम के दौरान लीड्स विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के तौर पर वहां की कुलपति और अध्यक्ष प्रो. शियरर वेस्ट, फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंस एंड हेल्थ से ग्लोबल एंगेजमेंट एंड एजुकेशन के प्रोफेसर पिरुथिवी सुकुमार, मोलिक्युलर न्यूरोसाइंस के प्रोफेसर और बायोसाइंसेज के प्रो-डीन इंटरनेशनल प्रोफेसर इयान वुड, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के लिए क्षेत्रीय विकास प्रबंधक क्रिस्टीना कोवल्स्का और लीड्स विश्वविद्यालय के भारत प्रतिनिधि कार्यालय की कंट्री एड्वाइजर श्वेता दत्त सहित दिल्ली विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल रिलेशन के डीन प्रो. अनिल राय, डीन अकादमिक प्रो. के. रत्नाबली, डीयू कल्चर काउंसिल के चेयरपर्सन एवं पीआरओ अनूप लाठर और राजनीति विज्ञान विभाग की एचओडी प्रो. रेखा सक्सेना सहित अनेकों अधिकारी उपस्थित रहे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया