UPSSSC PET Result 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट कब आएगा? डेट, ऑफिशियल वेबसाइट, स्कोरकार्ड डिटेल्स जानें

Saurabh Pandey | December 3, 2025 | 01:32 PM IST | 2 mins read

UPSSSC PET 2025 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

यूपी पीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करते ही परीक्षा में प्राप्त अंक, कट-ऑफ और अन्य महत्वपूर्ण विवरण दिखाई देंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपी पीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करते ही परीक्षा में प्राप्त अंक, कट-ऑफ और अन्य महत्वपूर्ण विवरण दिखाई देंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (यूपीएसएसएससी) जल्द ही प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के परिणाम घोषित कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट दिसंबर के पहले सप्ताह में घोषित किए जाने की उम्मीद है। यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

यूपी पीईटी स्कोर कार्ड पर अभ्यर्थी का नाम, माता पिता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा का नाम, परीक्षा का समय, प्राप्तांक, कुल मार्क्स, रिजल्ट का स्टेटस उपलब्ध होगा।

UPSSSC PET 2025 Result: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  1. सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर आपको UPSSSC PET 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, लिंग और स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड सही दर्ज करें।
  4. सभी जानकारी भरने के बाद 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें।
  5. आपका UPSSSC PET रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।

Upsssc pet ka result kab aayega 2025: फाइनल आंसर की भी जारी

आयोग पहले ही 9 सितंबर को प्रारंभिक उत्तर कुंजी और 18 नवंबर 2025 को फाइनल आंसर की जारी कर चुका है। अब उम्मीदवार केवल रिजल्ट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब तक आयोग की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।

UPSSSC PET Result 2025: पीईटी सर्टिफिकेट

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जो 3 वर्ष की अवधि के लिए वैलिड होगा। इस अवधि के दौरान, अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी द्वारा घोषित ग्रुप बी और सी पदों के लिए किसी भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Also read SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई एससीओ भर्ती पंजीकरण sbi.bank.in पर शुरू, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया जानें

UPSSSC PET Result 2025: परीक्षा कब हुई थी?

यूपी पीईटी परीक्षा 6 और 7 सितंबर को 48 जिलों के 91 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 25,31,996 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 19,41,993 (76.70%) उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications