Press Trust of India | December 3, 2025 | 05:29 PM IST | 2 mins read
राज्यपाल ने कहा, “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1.56 करोड़ महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी जा चुकी है।

पटना: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार सरकार अगले 5 वर्ष में एक करोड़ नौकरियां सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नयी सरकार बनने के बाद राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा, “अब तक राज्य में 50 लाख रोजगार सृजित किए जा चुके हैं। सरकार ने आने वाले 5 वर्ष में 1 करोड़ रोजगार सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।” उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का भी उल्लेख किया।
राज्यपाल ने कहा, “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1.56 करोड़ महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी जा चुकी है। जल्द ही यह लाभ उन तक भी पहुंचाया जाएगा जिन्हें अभी तक राशि नहीं मिली है।”
राज्यपाल ने बताया कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार का कई बार दौरा किया और अनेक परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिन पर तेजी से काम जारी है। हम प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने राज्य पर विशेष ध्यान दिया।”
राज्यपाल ने शिक्षा और बुनियादी ढांचे में हुए बदलावों को रेखांकित करते हुए कहा कि बिहार में मेडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा का तेजी से विस्तार हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्य में 27 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हर जिले में उपलब्ध है। उन्होंने दावा किया कि “आज, कई राज्यों से छात्र बिहार में पढ़ाई करने आ रहे हैं, और बिहार एक एजुकेशन हब के रूप में उभर रहा है।”
उन्होंने रोड और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में हुई तरक्की का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के साथ ही नया चैप्टर शुरू हुआ है, भविष्य में एजुकेशन, हेल्थ और इकोनॉमिक एम्पावरमेंट पर खास जोर दिया जाएगा।